World Cup 2023 Special Trains: Ind vs Aus फाइनल के लिए इस रूट पर चलेगी स्पेशल वंदे भारत ट्रेन, देखें टाइम टेबल
World Cup 2023 Special Trains,Vande Bharat Trains for Ahmedabad: विश्वकप 2023 के फाइनल का इंतजार करोड़ों क्रिकेट फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. रेलवे ने क्रिकेट फैंस को वर्ल्ड कप स्पेशल ट्रेन की सौगात दी है. मुंबई से अहमदाबाद के लिए स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी. जानिए रूट्स और टाइम टेबल.
World Cup 2023 Special Trains,Vande Bharat Trains for Ahmedabad: विश्वकप फाइनल का खुमार पूरे देश में है. मंदिर, मस्जिद हर जगह टीम इंडिया के लिए दुआएं मांगी जा रही है. वहीं, क्रिकेट फैंस नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद के लिए काफी जद्दोजहद कर रहे हैं. अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट्स के टिकटों के दाम में उछाल आया है. ऐसे में रेलवे ने क्रिकेट फैंस को बड़ी सौगात दी है. रेलवे द्वारा मुंबई, नई दिल्ली से वंदे भारत समेत कई स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है.जानिए ट्रेन के रूट्स और टाइम टेबल.
World Cup 2023 Special Vande Bharat Trains: वर्ल्ड कप के लिए वंदे भारत स्पेशल ट्रेन
वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के लिए मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद तक स्पेशल वंदे भारत ट्रेन का भी संचालन किया जाएगा. ये स्पेशल ट्रेन (09035) फाइनल के दिन यान 19 नवंबर को मुंबई सेंट्रल से सुबह 05.15 बजे रवाना होगी. ट्रेन सुबह 10.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. मुंबई सेंट्रल- अहमदाबाद स्पेशल (09099) ट्रेन मुंबई सेंट्रल से 19 नवंबर 2023 को सुबह पांच बजे रवाना होगी. ये इसी दिन अहमदाबाद 11.20 बजे पहुंचेगी.
World Cup 2023 Special Trains: नई दिल्ली-साबरमती स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल
वर्ल्ड कप स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 02265, नई दिल्ली-साबरमती (अहमदाबाद) स्पेशल ट्रेन 18 नवंबर शनिवार को नई दिल्ली से
शाम पांच बजे रवाना होकर रविवार 07.15 बजे साबरमती (अहमदाबाद) पहुंचेगी. वापसी में 20 दिसंबर को ट्रेन 02266, साबरमती (अहमदाबाद) नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 02.30 बजे साबरमती (अहमदाबाद) से रवाना होकर अगले दिन सोमवार को शाम 07.05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. दोनों तरफ ये स्पेशल ट्रेन अलवर,जयपुर,अजमेर, फालना, आबू रोड, पालनपुर, रेवाड़ी स्टेशन पर रुकेगी. ट्रेन में तीन 1A, तीन 2 A, दो 3A, पांच थर्ड एसी इकोनॉमी, 7 द्वितीय शयनयान श्रेणी और 2 पावर कार डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे.
World Cup 2023 Special Trains: नई दिल्ली-साबरमती-नई दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल (दो फेरे)
TRENDING NOW
ट्रेन संख्या 02267 नई दिल्ली-साबरमती स्पेशल 18 नवंबर 2023 को नई दिल्ली से साय: 07.30 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन प्रातः 09.45 बजे साबरमती पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 02268 साबरमती-नई दिल्ली स्पेशल 20 नवंबर 2023 को साबरमती से 03.00 बजे प्रस्थान करेगी तथा उसी दिन शाम 07.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पालनपुर, आबूरोड, अजमेर, जयपुर, अलवर एवं रेवाड़ी स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में एसी 3-टियर और स्लीपर श्रेणी के आरक्षित कोच रहेंगे.
08:44 PM IST