अब इन स्टेशनों पर भी रुकेगी मुंबई से चलने वाली ये दो वंदे भारत ट्रेन, नोट कर लें टाइमिंग्स
Vande Bharat Express Train new halt: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. मुंबई सीएमएमटी से चलने वाली दो ट्रेनों के हाल्ट को बढ़ा दिया गया है. जानिए किन दो स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेनें.
Vande Bharat Express Train new halt: वंदे भारत ट्रेन यात्रियों द्वारा काफी ज्यादा पसंद की जा रही है. देशभर में फिलहाल 29 वंदे भारत ट्रेनें चल रही है. अब इस ट्रेन पर सफर कर रहे यात्रियों के लिए खुशखबरी है. मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से चलने वाली दो ट्रेनों के स्टेशन पर ठहराव बढ़ा दिए गए हैं. सेंट्रल रेलवे ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर जानकारी दी है. ये नया बदलाव शुक्रवार यानी चार अगस्त 2023 से लागू हो जाएगा.
Vande Bharat Express Train Halt: इस स्टेशन पर रुकेगी CSMT- शिरडी एक्सप्रेस
CSMT- शिरडी एक्सप्रेस (22223/24) कल्याण रेलवे स्टेशन पर 7.11 बजे पहुंचेगी. यहां पर ये दो मिनट तक स्टेशन पर रुकेगी. 7.13 बजे यहां पर निकलेगी. वहीं, वापसी में शिरडी एक्सप्रेस- CSMT (22224) कल्याण में 9.45 बजे पहुंचेगी. ट्रेन 9.47 बजे प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन दादर और ठाणे में भी रुकेगी. इसी तरह CSMT- शोलापुर वंदे भारत ट्रेन (22225/26) ठाणे में भी ठहरेगी. ठाणे में शाम 4.33 बजे ठहरेगी और 4.35 बजे प्रस्थान करेगी. वापसी में शोलापुर-CSMT ठाणे पर 11.50 बजे पहुंचेगी. ये 11.52 बजे प्रस्थान करेगी.
Vande Bharat halt increased in Mumbai from 4/8/23 for convenience of passengers
— Central Railway (@Central_Railway) August 3, 2023
A) 22223/24- CSMT-Shirdi exp-
Will halt at Kalyan also (along with earlier halts of Dadar & Thane)
B) 22225/26- CSMT-Solapur exp-
Will halt at Thane also (along with earlier halts of Dadar & Kalyan) pic.twitter.com/899TSK1WK3
Vande Bharat Express Train Halt: इन स्टेशन पर भी रुकती है CSMT- शोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस
सीएसएमटी- शोलापुर एक्सप्रेस दादर और कल्याण रेलवे स्टेशन पर भी रुकती है. आपको बता दें कि CSMT- शिरडी एक्सप्रेस का उद्घाटन 10 फरवरी 2023 को हुआ था. ये ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलती है. ये ट्रेन केवल मंगलवार को नहीं चलती है. ट्रेन 339 किमी का सफर 5.20 घंटे में तय करती है. वहीं, मुंबई CSMT- सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन 10 फरवरी 2023 को हुआ था. ये ट्रेन छह दिन चलती है. 452 किमी का सफर ये केवल 6.30 घंटे में तय करती है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
मुंबई CSMT-शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में 14 एसी चेयर कार और दो एग्जीक्यूटिव चेयर कार कोच हैं. मुंबई CSMT-शोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस में 14 एसी चेयर कार और दो एग्जीक्यूटिव चेयर कार कोच हैं.
12:59 PM IST