Vande Bharat: 1 नहीं दो नहीं बल्कि आ रही हैं 3 नई वंदे भारत एक्सप्रेस, इन रूट्स पर भरेगी रफ्तार, जानें डिटेल्स
Vande Bharat Express Train: रेलवे बहुत जल्द दक्षिण भारत में तीन और वंदे भारत ट्रेन को चलाने वाली है. रेलवे अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Vande Bharat Express Train: दक्षिण भारत को बहुत जल्द तीन और वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express Train) की सौगात मिलने वाली है. रेलवे अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. भारतीय रेलवे (Indian Railways) इस साल 75 नई वंदे भारत ट्रेन को चलाने की योजना बना रही है. इसमें दक्षिण भारत को बहुत जल्द 3 और वंदे भारत ट्रेन की योजना बनाई जा रही है. जिन नए रूट्स पर वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Train) को चलाया जा रहा है, उनमें तेलंगाना में काचीगुडा से कर्नाटक में बेंगलुरु और तेलंगाना में सिकंदराबाद से आंध्र प्रदेश में तिरुपति और महाराष्ट्र में पुणे तक हैं.
इन राज्यों में होने है चुनाव
कर्नाटक और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने की संभावना है, जबकि आंध्र प्रदेश में 2024 में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने मिशन दक्षिण के तहत 2024 में होने वाले अगले संसदीय चुनाव में दक्षिणी राज्यों में अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित कर रही है. रेलवे ने इस साल नवंबर में चेन्नई-बेंगलुरु-मैसूर मार्ग पर दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) शुरू की थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
400 से अधिक नई वंदे भारत ट्रेनों को चलाने की है योजना
सूत्रों ने कहा कि दक्षिण मध्य रेलवे (South Central railway) के रेलवे खंडों को इन गंतव्यों के लिए वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express Train) के रखरखाव के लिए सिकंदराबाद, हैदराबाद और विजयवाड़ा खंड में कम से कम एक कोचिंग डिपो के बुनियादी ढांचे को अद्यतन करने के लिए कहा गया है. भारतीय रेलवे की इस साल के अंत तक 75 वंदे भारत ट्रेन चलाने और अगले तीन वर्षों में 400 ट्रेन चलाने की योजना है. वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रमुख 'मेक-इन-इंडिया' (Make in India) पहल के तहत चेन्नई के पेरंबूर में इंटीग्रल कोच फैक्टरी (आईसीएफ) द्वारा डिजाइन और निर्मित किया गया है.
इन रूट्स पर चल रही है वंदे भारत ट्रेन
- नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस
- नई दिल्ली-वैष्णो देवी वंदे भारत एक्सप्रेस
- गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस
- दिल्ली-अब अंदौरा वंदे भारत एक्सप्रेस
- चेन्नई-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस
- नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
- हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस
- विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस
09:53 PM IST