दिल्ली-जयपुर-अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस का खत्म हुआ इंतजार, 12 अप्रैल को PM Modi करेंगे उद्घाटन, जानिए कितने होंगे स्टॉप
Vande Bharat Express: राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 12 अप्रैल से दिल्ली-जयपुर-अजमेर के रूट पर चलेगी. रेलवे ने बताया कि इस ट्रेन का ट्रायल पूरा कर लिया गया है.
Vande Bharat Express: राजस्थान के लोगों के लिए खुशखबरी है. देश की पहली सेमी हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत के लिए उन्हें अब और इंतजार नहीं करना होगा. बता दें कि दिल्ली-जयपुर-अजमेर के बीच चलने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस (Delhi Jaipur Ajmer Vande Bharat Express) का संचालन 12 अप्रैल से शुरू होगा. एक ऑफिशियल रिलीज में बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अप्रैल को दिल्ली से वर्चुअल रूप से इस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे. जयपुर से दोपहर 12.30 बजे रवाना होने वाली इस ट्रेन के उद्घाटन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और सभी प्रमुख मंत्री, सांसद और विधायक जयपुर में मौजूद रहेंगे.
ट्रायल हुआ पूरा
उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने कहा, "वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) के संचालन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसका ट्रायल रन हाल ही में पूरा किया गया. वहीं, ट्रायल की रिपोर्ट उत्तर पश्चिम रेलवे ने रेलवे बोर्ड को भेज दी है."
क्या होगा स्टॉपेज
शशि किरण ने बताया कि ट्रेन के शुरू हो जाने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और दिल्ली से जयपुर के बीच का सफर भी कम समय में पूरा होगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल ट्रेन का स्टॉपेज जयपुर में गुडगांव और अलवर होगा.
दिल्ली जयपुर रूट पर हुए ये बदलाव
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
इसके पहले रेलवे मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने बताया था कि दिल्ली-जयपुर-अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express train) 10 अप्रैल से पहले लॉन्च कर दी जाएगी. उन्होंने बताया था कि वंदे भारत एक्सप्रेस को इस रूट पर चलाने से पहले कुछ तकनीकी बदलावों की जरूरत है. इसके लिए इस रूट पर ट्रैक में कुछ बदलाव करके स्पीड बढ़ाना है, जैसे डबल डिस्टेंट सिग्नलिंग सिस्टम की स्थापना और कुछ घुमावों को हटाना. इसके बाद हम इस रूट पर 130 से 160 किमी की स्पीड से ट्रेन चला पाएंगे.
विदेश जाएगी वंदे भारत
उन्होंने कहा, "रेलवे के आधुनिकीकरण की दिशा में पिछले 7-8 वर्षों में कई कदम उठाए गए हैं. अगले 3-4 वर्षों में हम वंदे भारत तकनीक का निर्यात करने में सक्षम होंगे."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:27 AM IST