Vande Bharat Express Train: देश में कुल कितनी वंदे भारत दौड़ रही हैं? चेक करें रूट, टाइम, स्पीड, टिकट प्राइस- चेक Full List
Vande Bharat Express Train: देश में इस वक्त 8 अलग-अलग रूट्स पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चल रही है. रेलवे और भी बहुत सारी वंदे भारत ट्रेनों को चलाने की तैयारी कर रही है.
Vande Bharat Express Train: देश में इस वक्त 8 अलग-अलग रूट्स पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चल रही है. रेलवे और भी बहुत सारी वंदे भारत ट्रेनों को चलाने की तैयारी कर रही है. पहली वंदे भारत ट्रेन 15 फरवरी, 2019 में वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चली थी और सबसे लेटेस्ट वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express Train) 15 जनवरी, 2022 को विशाखापत्तनम से सिकंदराबाद के लिए शुरू की गई है. आइए जानते हैं देश की यह पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत किस रूट पर कब-कब चलती है, क्या है इसका पूरा शेड्यूल.
नई दिल्ली-वाराणसी Vande Bharat Express Train
पहली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express Train) नई दिल्ली से वाराणसी के बीच 15 फरवरी 2019 को चली थी. यह ट्रेन सोमवार और गुरुवार को छोड़कर हफ्ते में बाकी दिन चलती है. गाड़ी संख्या 22435 दोपहर 3 बजे वाराणसी से चलकर रात 11 बजे दिल्ली पहुंचती है. वहीं गाड़ी संख्या 22436 सुबह 6 बजे दिल्ली से चलकर दोपहर 2 बजे वाराणसी पहुंचती है. यह ट्रेन बीच में कानपुर और प्रयागराज भी रूकती है. दिल्ली से वाराणसी के बीच का यह 759 किमी का सफर ट्रेन 8 घंटे में पूरा करती है.
नई दिल्ली-माता वैष्णो देवी कटरा Vande Bharat Express Train
दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express Train) नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच 3 अक्टूबर 2019 को शुरू हुई थी. यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हफ्ते में बाकी सभी दिन चलती है. गाड़ी संख्या 22439 सुबह 6 बजे दिल्ली से चलकर दोपहर 2 बजे कटरा पहुंचती है. वहीं गाड़ी संख्या 22440 दोपहर 3 बजे कटरा से चलकर रात 11 बजे दिल्ली पहुंचती है. दिल्ली से कटरा के बीच 655 किमी का यह सफर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 8 घंटे में पूरा करती है. यह ट्रेन अंबाला कैंट जंक्शन, लुधियाना जंक्शन और जम्मू तवी पर भी रूकती है.
मुंबई-गांधीनगर Vande Bharat Express Train
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express) मुंबई सेंट्रल से गांधीनगर कैपिटल के बीच चलती है, जिसे 30 सितंबर, 2022 को लॉन्च किया गया था. बुधवार छोड़कर यह ट्रेन हफ्ते में बाकी सभी दिन चलती है. गाड़ी संख्या 20901 सुबह 6.10 बजे मुंबई सेंट्रल से चलकर दोपहर 12.25 पर गांधीनगर पहुंचती है और गाड़ी संख्या 20902 दोपहर 2.05 पर गांधीनगर से चलकर शाम 8.15 पर मुंबई सेंट्रल पहुंचती है. मुंबई से गांधीनगर के बीच का 522 किमी का यह सफर ट्रेन 6.15 मिनट में पूरा करती है. यह वंदे भारत एक्सप्रेस वापी, सूरत, वडोदरा जंक्शन और अहमदाबाद जंक्शन पर भी रूकती है.
नई दिल्ली-अंब अंदौरा Vande Bharat Express Train
देश में चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express Train) 13 अक्टूबर, 2022 को नई दिल्ली से अंब अंदौरा के बीच शुरू हुई. यह ट्रेन शुक्रवार को छोड़कर हफ्ते में बाकी सभी दिन चलती है, गाड़ी संख्या 22448 सुबह 7.30 बजे अंब अंदौरा से चलकर दोपहर 12.55 पर नई दिल्ली पहुंचती है. वहीं गाड़ी संख्या 22447 सुबह 5.50 पर नई दिल्ली से चलकर 11.05 पर अंब अंदौरा पहुंचती है. नई दिल्ली से अंब अंदौरा के बीच 412 किमी का यह सफर ट्रेन 5.25 में पूरा करती है. यह ट्रेन अंबाला कैंट जंक्शन, चंडीगढ़ जंक्शन, आनंदपुर साहिब और ऊना हिमाचल पर भी रूकती है.
चेन्नई सेंट्रल-मैसूर जंक्शन Vande Bharat Express Train
देश में पांचवी वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express Train) 11 नवंबर, 2022 को एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से मैसूर जंक्शन के बीच शुरू हुई. यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर हफ्ते में बाकी सभी दिन चलती है. गाड़ी संख्या 20607 सुबह 5.50 बजे चेन्नई से निकलकर 12.20 पर मैसूर पहुंचती है. वहीं गाड़ी संख्या 20608 दोपहर 1.05 पर मैसूर से निकलकर शाम 7.30 बजे चेन्नई सेंट्रल पर पहुंचती है. चेन्नई से मैसूर के बीच 496 किमी का यह सफर ट्रेन 6.30 घंटे में पूरा करती है. बीच में यह ट्रेन काटपाडी जंक्शन और केएसआर बेंगलुरु भी रूकती है.
बिलासपुर-नागपुर Vande Bharat Express Train
देश की छठी वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express Train) बिलासपुर से नागपुर के बीच 11 दिसंबर 2022 के बीच शुरू हुई थी. यह ट्रेन शनिवार को छोड़कर हफ्ते में बाकी सभी दिन चलती है. गाड़ी संख्या 20825 रात में 1.15 पर बिलासपुर से चलकर सुबह 6.45 पर नागपुर पहुंचती है. वहीं गाड़ी संख्या 20826 दोपहर 2.05 पर नागपुर से निकलकर शाम 7.35 पर बिलासपुर पहुंचती है. नागपुर से बिलासपुर के बीच 412 किमी का .ह सफर ट्रेन 5.30 घंटे में पूरा करती है. यह ट्रेन रायपुर जंक्शन, दुर्ग जंक्शन, राजनांदगांव और गोंदिया जंक्शन पर भी रूकती है.
हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी Vande Bharat Express Train
देश में सातवीं वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express Train) ट्रेन हावड़ा जंक्शन से न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन के बीच 30 दिसंबर को लॉन्च हुई थी. यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर हफ्ते में बाकी सभी दिन चलती है. गाड़ी संख्या 22301 सुबह 5.55 बजे हावड़ा जंक्शन से चलकर दोपहर 1.25 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचती है. वहीं 22302 दोपहर 3.05 बजे न्यू जलपाईगुड़ी से चलकर रात 10.35 पर हावड़ा जंक्शन पहुंचती है. हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच का 561 किमी का सफर ट्रेन 7.30 घंटे में पूरा करती है. यह ट्रेन बीच में बोलपुर शांतिनिकेतन, मालदा टाउन और बारसोई जंक्शन में भी रूकती है.
विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद Vande Bharat Express Train
यह वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express Train) 15 जनवरी, 2023 को विशाखापत्तनम जंक्शन से सिकंदराबाद जंक्शन के बीच शुरू हुई. रविवार को छोड़कर यह हफ्ते में बाकी सभी दिन चलती है. विशाखापत्तनम से सिकंदराबाद के बीच का 698 किमी का यह सफर ट्रेन 8.30 घंटे में पूरा करती है. यह ट्रेन राजमुंदरी, विजयवाड़ा जंक्शन, खम्मम और वारंगल पर भी रूकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:45 PM IST