राजस्थान में वंदे भारत ट्रेन को डीरेल करने की बड़ी साजिश! लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा
Vande Bharat Express: राजस्थान में वंदे भारत ट्रेन के साथ एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. लोको पायलट से समझदारी दिखाते हुए इसे रोक लिया.
Vande Bharat Express: उदयपुर से जयपुर की तरफ जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल, कुछ बदमाशों ने कथित तौर पर वंदे भारत ट्रेन को पटरी से उतारने के लिए ट्रैक पर लोहे की रॉड और पत्थर बिछाए थे. लोको पायलट ने पूरी सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन को पहले ही रोक दिया और समय से कंट्रोल रूम को इस बारे में सूचित भी किया.
सुबह 10 बजे हुई घटना
ये ट्रेन सुबह 7.50 पर उदयपुर से निकलती है. ट्रेन हर रोज 2.05 पर जयपुर पहुंच जाती है. आज ये घटना ट्रेन के सुबह 9.35 चित्तौरागढ़ से निकलने के बाद सामने आया है. ट्रैक पर लोहे की रॉड और पत्थर मिलने के बाद करीब 10 मिनट ट्रेन वहीं खड़ी रही, जिसके बाद ट्रैक की पूरी तरह से जांच के बाद इसे आगे भेज दिया गया.
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे ने एक X पोस्ट में बताया, "आज जयपुर से उदयपुर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) के सामने गंगरार और सोनियाना स्टेशनों के मध्य असामाजिक तत्वों द्वारा रेल ट्रैक पर पत्थर और लोहे की रॉड रखकर गाड़ी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है. रेलवे प्रशासन द्वारा असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही हैं तथा दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
आज जयपुर से उदयपुर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने गंगरार और सोनियाना स्टेशनों के मध्य असामाजिक तत्वों द्वारा रेल ट्रैक पर पत्थर और लोहे की रॉड रखकर गाड़ी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है।
— North Western Railway (@NWRailways) October 2, 2023
रेलवे प्रशासन द्वारा असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही… pic.twitter.com/zloiYGz5uI
लोको पायलट की सतर्कता से टला हादसा
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे उदयपुर से जयपुर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन के लोको पायलट ने सूचित किया कि गंगरार और सोनियाना स्टेशनों के बीच ट्रैक के बीच में दो लंबे रॉड रखे हुए हैं, वहीं ट्रैक पर कुछ पत्थर भी रखे हुए हैं. लोको पायलट ने सतर्कता और तत्परता दिखाते हुए तुरंत ट्रेन को रोका और ट्रैक पर मौजूद सभी अवरोधों को दूर किया. इसके साथ ही लोको पायलट ने सुनिश्चित किया कि ट्रैक पर कोई और अवरोध नहीं है.
लोको पायलट ने इस बारे कंट्रोल रूम को सूचित किया, जिसके बाद RPF और GRP ने मौके का मुआयना किया. इसके साथ ही गंगरार इसे लेकर मामला भी दर्ज किया जा रहा है. आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:50 PM IST