यात्रीगण ध्यान दें! 30 दिसंबर तक यूपी बिहार समेत इन राज्यों की ट्रेनों के रूट्स डायवर्ट, कई गाड़ियां शॉर्ट टर्मिनेट
Train Route Divert, Short Originate: वाराणसी मण्डल के झूंसी-दारागंज के बीच अंडरपास संख्या-110 और रामनाथपुर-झूंसी के बीच ब्लॉक है. इस कारण कई गाड़ियों को शॉर्ट टर्मिनेट किया है. वहीं, कुछ गाड़ियों के रूट डायवर्ट किए गए हैं. चेक करें लिस्ट.
Train Route Divert, Short Originate: यात्रीगण ध्यान दें! पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के झूंसी-दारागंज के बीच अंडरपास संख्या-110 और रामनाथपुर-झूंसी के बीच समपार संख्या-66 पर गर्डर कार्य हेतु ब्लाक दिये जा रहा है. इसके कारण गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं मार्ग परिवर्तन किया गया है. वहीं, पहले से चलाई जा रही 05133/05134 एवं 05143/05144 औड़िहार-जौनपुर-औड़िहार विशेष गाड़ी का संचलन डेमू के स्थान पर मेमू से किया जायेगा तथा इसका मार्ग विस्तार गाजीपुर सिटी तक किया गया है.
हावड़ा-प्रयागराज जंक्शन एक्सप्रेस बनारस में यात्रा करेगी खत्म
हावड़ा से 13, 15, 16, 21, 22, 27 एवं 29 दिसम्बर,2023 को चलने वाली 12333 हावड़ा-प्रयागराज जं. एक्सप्रेस प्रयागराज जंक्शन के स्थान पर बनारस में यात्रा समाप्त करेगी. बलिया से 14, 16, 17, 22, 23, 28 एवं 30 दिसम्बर,2023 को चलने वाली 05169 बलिया-प्रयागराज जंक्शन अनारक्षित विशेष गाड़ी प्रयागराज जं. के स्थान पर बनारस में यात्रा समाप्त करेगी. बनारस से 14, 28 एवं 30 दिसम्बर,2023 को चलने वाली 05173 बनारस-प्रयागराज जं. अनारक्षित विशेष गाड़ी प्रयागराज जं. के स्थान पर झूंसी में यात्रा समाप्त करेगी.
Train Short Originate: इन ट्रेनों का होगा शार्ट ओरिजिनेशन
- प्रयागराज रामबाग से 14, 16, 17, 22, 23, 28 एवं 30 दिसम्बर,2023 को चलने वाली 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा एक्सप्रेस प्रयागराज रामबाग के स्थान पर बनारस से चलाई जायेगी.
- प्रयागराज रामबाग से 14, 16, 17, 22, 23, 28 एवं 30 दिसम्बर,2023 को चलने वाली 05170 प्रयागराज रामबाग-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी प्रयागराज रामबाग के स्थान पर बनारस से चलाई जायेगी.
- प्रयागराज रामबाग से 14, 28 एवं 30 दिसम्बर,2023 को चलने वाली 05196 प्रयागराज रामबाग -बनारस अनारक्षित विशेष गाड़ी प्रयागराज रामबाग के स्थान पर झूंसी से चलाई जायेगी.
- प्रयागराज रामबाग से 16, 17, 22 एवं 23 दिसम्बर,2023 को चलने वाली 05196 प्रयागराज रामबाग -बनारस अनारक्षित विशेष गाड़ी प्रयागराज रामबाग के स्थान पर रामनाथपुर से चलाई जायेगी.
Train Route Divert: इन गाड़ियों का होगा मार्ग परिवर्तन
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 13, 15, 16, 21, 22, 27 एवं 29 दिसम्बर,2023 को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जंक्शन जंघई-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी.
- नई दिल्ली से 16, 17, 22, 23 एवं 30 दिसम्बर,2023 को चलने वाली 22436 नई दिल्ली-वाराणसी वन्देभारत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जंक्शन जंघई-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी.
- वाराणसी से 16, 17, 22, 23 एवं 30 दिसम्बर,2023 को चलने वाली 22435 वाराणसी- नई दिल्ली वन्देभारत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जंघई-प्रयागराज जं. के रास्ते चलाई जायेगी.
बनारस से 16, 17, 22 एवं 23 दिसम्बर,2023 को चलने वाली 05173 बनारस-प्रयागराज जं. अनारक्षित विशेष गाड़ी प्रयागराज जं. के स्थान पर रामनाथपुर में यात्रा समाप्त करेगी.
10:38 PM IST