सबरीमाला जाने वाले लाखों तीर्थयात्रियों को रेलवे की बड़ी सौगात, अब केरल के चेंगन्नूर में भी रूकेगी वंदे भारत ट्रेन
Sabarimala Vande Bharat Train: केरल के सबरीमाला तीर्थयात्रियों को बड़ी राहत देते हुए रेलवे ने कासरगोड वंदे भारत ट्रेन को चेंगन्नूर (Chengannur) रेलवे स्टेशन पर रोकने का फैसला किया है.
Sabarimala Vande Bharat Train: केरल के सबरीमाला तीर्थ में जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं को रेलवे ने सोमवार को बड़ी सौगात दी है. काफी लंबे समय से सबरीमाला तीर्थयात्री चेंगन्नूर में वंदे भारत ट्रेन की मांग कर रहे थे, जिसे पूरा करते हुए रेलवे ने सोमवार को केरल की राजधानी से होकर कासरगोड जाने वाली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) ने चेंगन्नूर (Chengannur) में पहला पड़ाव डाला. प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर में दो महीने तक चलने वाला त्योहार नवंबर से शुरू होता है और मंदिर हर मलयालम महीने की शुरुआत में कुछ दिनों के लिए खुलता है.
चेंगन्नूर में रूकी पहली वंदे भारत ट्रेन
वंदे भारत को छोड़कर सभी ट्रेनों का स्टॉप चेंगन्नूर रेलवे स्टेशन पर है. इसलिए वहां वंदे भारत को रोकने की मांग हो रही थी. सोमवार की सुबह, वंदे भारत, अप्रैल में परिचालन शुरू होने के बाद पहली बार यहां रुकी. इसका केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन (V Muraleedharan) और स्थानीय सांसद कोडिकुन्निल सुरेश ने स्वागत किया.
तीर्थयात्रियों की मांग की गई पूरी
कुछ समय से यहां नियमित रेल यात्रियों में असंतोष पनप रहा है, खासकर वंदे भारत का परिचालन शुरू होने के बाद. वंदे भारत को सुचारू रूप से चलाने के लिए अन्य ट्रेनों को लंबे समय तक रोका जाता है और यह तब और बढ़ गया जब दूसरी वंदे भारत को मंजूरी दी गई. मुरलीधरन ने मीडिया से कहा कि इस नई व्यवस्था से जनता की मांग पूरी हो गई हैं. उन्होंने कहा कि जब रेलवे टाइम टेबल का अगला संशोधन होगा तो सभी मुद्दों का समाधान कर लिया जाएगा.
TRENDING NOW
A special day for Ayyappa devotees
— V Muraleedharan / വി മുരളീധരൻ (@VMBJP) October 23, 2023
Chengannur stoppage - A gift to Sabarmila Pilgrims by @narendramodi Govt
Happy to have introduced the stoppage of #VandeBharatExpress at Chengannur - known as the Gateway of Sabarimala today. pic.twitter.com/B6jI0TVN1K
मुरलीधरन ने कहा,"रेलवे के पास दो विकल्प थे, या तो समय सारणी संशोधित होने के बाद केरल में वंदे भारत परिचालन शुरू करें या शुरू करें और फिर संशोधित समय सारणी की प्रतीक्षा करें. एक साल में दो बार रेलवे टाइम टेबल को संशोधित किया जाता है और सभी को उम्मीद है कि जब नया शेड्यूल लागू होगा, तो वर्तमान मुद्दे को हल किया जा सकता है."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:58 PM IST