चलती ट्रेन के नीचे जा गिरी महिला, फरिश्ता बनकर RPF जवान ने बचाई जान, देखें CCTV फुटेज
RPF Viral Video: रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस फोर्स के जवान कई बार लोगों के लिए फरिश्ता साबित हुई हैं. सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें आरपीएफ के आरक्षक एक महिला के लिए फरिश्ता साबित हुए.
RPF Viral Video: रेलवे स्टेशन पर कई हरकतें जानलेवा साबित हो सकती है. इन्हीं में से एक है चलती हुई ट्रेन पर चढ़ना. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक महिला चलती ट्रेनों पर चढ़ने का प्रयास कर रही है. हालांकि, रेलवे सुरक्षा विशेष बल के आरक्षक ने सूझ-बूझ से महिला को बचा लिया. गौरतलब है कि इससे पहले भी ऐसे कई वीडियोज सामने आ गए हैं, जिसमें आरपीएफ ने सूझ-बूझ से यात्रियों को बचाया है.
RPF Viral Video: रेलवे ने ट्वीट किया वीडियो
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने वीडियो ट्वीट किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा, 'दिनांक 09.06.23 को प्रयागराज छिवकी रेलवे-स्टेशन पर ड्यूटी में तैनात 11वीं वाहिनी/रेलवे सुरक्षा विशेष बल के आरक्षक शशिकांत द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चलती गाड़ी से उतरने के क्रम में गिरने पर महिला यात्री को ट्रेन की चपेट में आने से बचाया.' वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला ट्रेन के नीचे आने वाली हैं तभी आरक्षक किसी फरिश्ते की तरह आकर उन्हें बाहर खींच लेते हैं.
दिनांक 09.06.23 को प्रयागराज छिवकी रेलवे-स्टेशन पर ड्यूटी में तैनात 11वीं वाहिनी/रेलवे सुरक्षा विशेष बल के आरक्षक शशिकांत द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चलती गाड़ी से उतरने के क्रम में गिरने पर महिला यात्री को ट्रेन की चपेट में आने से बचाया..#ऑपरेशन_जीवनरक्षा #सेवा_ही_संकल्प pic.twitter.com/HyAZwoHJCQ
— North Central Railway (@CPRONCR) June 10, 2023
RPF Viral Video: वायरल हुए थे कई वीडियोज
आरपीएफ के इससे पहले भी कई वीडियोज वायरल हो चुके हैं, जब उन्होंने यात्रियों की जान बचाई है.हाल ही में आरपीएफ ने पश्चिम बंगाल के पुरवा मेदिनीपुर रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज का वीडियो शेयर किया था. वीडियो में एक शख्स प्लेटफॉर्म पर खड़ा हुआ है. अचानक से वह ट्रैक से उतरकर पटरी पर लेट जाता है. तभी ड्यूटी पर तैनात लेडी कॉन्स्टेबल के.सुमती शख्स को खींचकर ट्रैक से दूर कर देती है. इसके बाद हाई स्पीड ट्रेन वहां से गुजर जाती है.
#RPF Lady Constable K Sumathi fearlessly pulled a person off the track, moments before a speeding train passes by at Purwa Medinipur railway station.
— RPF INDIA (@RPF_INDIA) June 8, 2023
Kudus to her commitment towards #passengersafety.#MissionJeevanRaksha #FearlessProtector pic.twitter.com/yEdrEb48Tg
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
RPF Viral Video: 2004 में सौंपी गई थी जिम्मेदारी
रेलवे सुरक्षा बल यानी RPF का गठन आरपीएफ अधिनियम, 1957 के अंतर्गत भारत सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा रेलवे संपत्ति की बेहतर रक्षा और सुरक्षा के साथ-साथ रेलवे संपत्ति की आवाजाही में किसी भी बाधा को दूर करने और कोई अन्य काम करने के लिए अनुकूल रेलवे संपत्ति की बेहतर सुरक्षा और सुरक्षा के लिए किया गया था. आरपीएफ को साल 2004 से रेलवे यात्री क्षेत्र और रेल यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. RPF, रेलवे क्षेत्रों में पाए जाने वाले निराश्रित बच्चों के पुनर्वास के लिए उचित कार्रवाई भी करती है.
11:43 PM IST