ट्रेन में होने वाली गांजा तस्करी पर कहर बनकर टूटेगी RPF, अवैध वेंडर्स के खिलाफ चलेगा अभियान
रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) के डायरेक्टर जनरल मनोज यादव ने अधिनस्थ अधिकारियों के साथ आगरा में बैठक की है. बैठक में यात्री सुरक्षा और रेलवे की संपत्तियों की संरक्षा पर जोर दिया गया है.
रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) के डायरेक्टर जनरल मनोज यादव ने अधिनस्थ अधिकारियों के साथ आगरा में बैठक की है. बैठक में यात्री सुरक्षा और रेलवे की संपत्तियों की संरक्षा पर जोर दिया गया है. इसके साथ ही आरपीएफ रेलवे पैसेंजर्स की सहूलियतों का विशेष ख्याल रखेगी. ट्रेन के जरिए होने वाली गांजा की तस्करी पर मीटिंग में सबसे ज्यादा चर्चा हुई. ट्रेन में चोरी करने वाले शातिरों के लिए भी आरपीएफ के डायरेक्टर ने साफ निर्देश दिए हैं. जानिए मीटिंग में किन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा.
चेन पुलिंग, महिला सुरक्षा पर सख्ती बरतेगी RPF, शातिरों को दबोचने के निर्देश
आगरा में डायरेक्टर जनरल मनोज यादव और उनके अधिनस्थों के साथ हुई मीटिंग में फैसला लिया गया कि चेन पुलिंग, महिला सुरक्षा को लेकर आरपीएफ बेहद सख्ती बरतेगी. इसके अलावा ट्रेन में होने वाली गांजा तस्करी पर आरपीएफ कहर बनकर टूटेगी. वहीं, मीटिंग में इस बात का भी फैसला हुआ कि अभियान चला कर ट्रेन में चोरी करने वाले शातिरों को दबोचने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही अवैध वेंडर्स पर सख्ती से रोक लगाने को अभियान चलेगा.
40 फीसदी अपराधियों को पकड़कर जीआरपी को सौंपा
मीडिया से बातचीत में डायरेक्टर जनरल मनोज यादव ने कहा है कि अकेले यात्रा कर रही महिलाओं का आरपीएफ विशेष ख्याल रखती है. आरपीएफ ने देशभर में ट्रेन और रेलवे स्टेशन में शामिल होने वाली 40 फीसदी अपराधियों को पकड़कर जीआरपी को सौंप दिया गया है. इसके अलावा ट्रैक पर पैट्रोलिंग बढ़ाकर असमाजिक तत्वों द्वारा ट्रेनों को बेपटरी करने की कोशिशों को भी रोका जा रहा है. इसके अलावा रील बनाने के लिए रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जा रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपको बता दें कि ऑपरेशन समय पालन के तहत 07 सितंबर 2024 को आरपीएफ आगरा मंडल द्वारा बिना उचित कारण के रेल गाड़ियों में चेन पुलिंग करने वाले 06 आरोपियों के विरुद्ध रेलवे एक्ट के तहत कार्यवाही की गई.
09:17 PM IST