यूपी जाने वाले पैसेंजर्स के लिए खुशखबरी, इन रूट्स पर बढ़ाई गए ट्रेनें, आसानी से मिलेगी कंफर्म बर्थ
Special Train Extension: यूपी और मुंबई जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने सौगात दी है. रेलवे ने यूपी से चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनों को बहाल किया है. वहीं, गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनस तक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.
Special Train Extension: यात्रीगण ध्यान दें! रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा दो जोड़ी रेलगाड़ियों की सेवाओं को बहाल और वाराणसी सिटी तक विस्तार करने का निर्णय लिया है. गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी (05301) का संचलन 27 अगस्त, 2023 को गोरखपुर से बान्द्रा टर्मिनस तक इकहरी यात्रा के लिये किया जायेगा. इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा दो जोड़ी रेलगाड़ियों को नानकसर रेलवे स्टेशन पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है.
Special Train Extension: लखनऊ-वाराणसी जंक्शन-लखनऊ ट्रेन
लखनऊ- वाराणसी जंक्शन-लखनऊ के बीच स्पेशल ट्रेन (14204) पहले से ही संचालित हो रही है. ये ट्रेन लखनऊ से वाराणसी सिटी तक 25 अगस्त से 31 अक्टूबर 2023 तक चलेगी. ट्रेन लखनऊ से सुबह सात बजे प्रस्थान होगी. ट्रेन वाराणसी जंक्शन पर दोपहर 12.20 बजे पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन (14203) वाराणसी जंक्शन से ये शाम 5.30 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन रात 10.50 बजे लखनऊ पहुंचेगी. इसी तरह वाराणसी जंक्शन से बहराइच तक चलने वाली ट्रेन (14213) 25 अगस्त 2023 से 31 अक्टूबर तक वाराणसी सिटी तक संचालित होगी.
Special Train Extension: गोरखपुर- बांद्रा टर्मिनल स्पेशल ट्रेन
वाराणसी जंक्शन से ये ट्रेन (14213) 25 अक्टूबर 2023 को दोपहर 1.40 बजे रवाना होगी. ये रात 9.45 बजे बहराइच पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन (14214) 26 अगस्त 2023 से 1 नवंबर तक बहराइच से सुबह 5.15 बजे रवाना होगी. ये वाराणसी जंक्शन पर दोहर दो बजे पहुंचेगी. इसके अलावा गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल गाड़ी (05301) का संचालन 27 अगस्त 2023 से शुरू होगा. ट्रेन वनवे यात्रा के लिए गोरखपुर से सुबह 8.30 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन दूसरे दिन बांद्रा टर्मिनस में शाम 4.25 बजे पहुंचेगी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये ट्रेन रास्ते में खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, कन्नौज, फर्रूखाबाद, कासगंज, मथुरा जंक्शन, अछनेरा, भरतपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी, बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी. इसके अलावा अजमेर-अमृतसर जंक्शन-अजमेर जंक्शन (19611/19612) एक मिनट तक नानकसर में रुकेगी. एस.ए.एस नगर मोहाली-फिरोजपुर-एस.ए.एस.नगर जंक्शन (14613/14614) नानकसर स्टेशन पर एक मिनट रुकेगी.
05:02 PM IST