Vande Bharat Express: PM मोदी कल 9 वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे, यहां देखें रूट्स की पूरी लिस्ट
Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानी 24 सितंबर 2023 को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9 वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Train) को हरी झंडी दिखाएंगे.
(File Image)
(File Image)
Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानी 24 सितंबर 2023 को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9 वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Train) को हरी झंडी दिखाएंगे. ये नई वंदे भारत ट्रेनें देश भर में कनेक्टिविटी में सुधार और रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के प्रधानमंत्री के विजन को साकार करने की दिशा में एक कदम हैं.
ये 9 ट्रेनें 11 राज्यों राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगी.
जिन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी वे हैं-
- उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (Udaipur – Jaipur Vande Bharat Express)
- तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस (Tirunelveli-Madurai- Chennai Vande Bharat Express)
- हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस (Hyderabad –Bengaluru Vande Bharat Express)
- विजयवाड़ा - चेन्नई (रेनिगुंटा के माध्यम से) वंदे भारत एक्सप्रेस (Vijayawada – Chennai (via Renigunta) Vande Bharat Express)
- पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (Vijayawada – Chennai (via Renigunta) Vande Bharat Express)
- कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस (Kasaragod - Thiruvananthapuram Vande Bharat Express)
- राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस (Rourkela - Bhubaneswar – Puri Vande Bharat Express)
- रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (Ranchi – Howrah Vande Bharat Express)
- जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस (Jamnagar-Ahmedabad Vande Bharat Express)
ये भी पढ़ें- 3 से 4 महीने में मालामाल बना देगी प्याज की ये टॉप 7 किस्में
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
ये वंदे भारत ट्रेनें अपने संचालन के मार्गों पर सबसे तेज़ ट्रेन होंगी और यात्रियों का काफी समय बचाने में मदद करेंगी. मार्ग पर वर्तमान सबसे तेज ट्रेन की तुलना में, राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस और कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग 3 घंटे तेज होंगी, हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस 2.5 घंटे से अधिक, तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस 2 घंटे से अधिक, रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस और जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग 1 घंटे और उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग आधे घंटे तेज होंगी.
धार्मिक स्थलों की कनेक्टिविटी में सुधार
देश भर में महत्वपूर्ण धार्मिक स्थानों की कनेक्टिविटी में सुधार करने के प्रधानमंत्री के विजन के मुताबिक, राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस और तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस पुरी और मदुरै के महत्वपूर्ण धार्मिक शहरों को जोड़ेगी. इसके अलावा, विजयवाड़ा-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस रेनिगुंटा मार्ग से संचालित होगी और तिरुपति तीर्थस्थल केंद्र तक कनेक्टिविटी प्रदान करेगी.
ये भी पढ़ें- Udyami Yojana: बिजनेस करने के लिए ₹10 लाख रुपये दे रही सरकार, 0% ब्याज पर ₹5 लाख तक लोन, 30 सितंबर तक मौका
इन वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat trains) की शुरूआत से देश में रेल सेवा के एक नए मानक की शुरुआत होगी. विश्व स्तरीय सुविधाओं और कवच तकनीक (Kavach technology) सहित एवडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस ये ट्रेनें आम लोगों, प्रोफेशनल्स, बिजनेसमैन, स्टूडेंट्स कम्युनिटी और पर्यटकों को आरामदायक यात्रा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा.
02:00 PM IST