सात घंटे में तय होगा जालना से मुंबई का सफर, वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी, देखें टाइम टेबल
Ayodhya PM Modi Visit Jalna-Mumbai Vande Bharat Train Time Table: पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या को छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इससे पहले जालना- मुंबई वंदे भारत ट्रेन का टाइम टेबल आया है.
Ayodhya PM Modi Visit Jalna-Mumbai Vande Bharat Train Time Table: प्रधानमंत्री 30 दिसंबर, 2023 को अपने अयोध्या दौरे में पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन से 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.इसमें सेंट्रल रेलवे द्वारा जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस (एकतरफा) ट्रेन का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी इसके अलावा अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन से विभिन्न शहरों के बीच 2 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.
Ayodhya PM Modi Visit Jalna-Mumbai Vande Bharat Train Time Table: जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस (एकतरफा) का टाइम टेबल
30 दिसंबर 2023 को 8 कोच वाली वंदे भारत की उद्घाटन विशेष ट्रेन संख्या 02705 जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस (एकतरफा) जालना से सुबह 11:00 बजे रवाना होगी. ये औरंगाबाद सुबह 11:55 बजे पहुंचेगी और 11:57 बजे प्रस्थान करेगी. इसके बाद ट्रेन मनमाड जंक्शन - 13:42 बजे/13:44 बजे, नासिक रोड - 14:44 बजे/14:46 बजे, कल्याण जंक्शन - 17:06 बजे/17:08 बजे, ठाणे - 17:28 बजे/17:30 बजे, दादर - 17:50 बजे/17:52 बजे, CSMT मुंबई - 18:45 बजे पहुंचेगी.
Ayodhya PM Modi Visit Jalna-Mumbai Vande Bharat Train Time Table: इन वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी
जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस की उद्घाटन सेवा का स्टेशनों पर सांसदों, विधायकों,पालक मंत्रियों, स्कूली छात्रों और आम जनता द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा. इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, , कोयंबतूर-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस, मंगलुरु-मडगांव (गोवा) वंदे भारत एक्सप्रेस, अयोध्या धाम-आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) वंदे भारत एक्सप्रेस के हरी झंडी दिखाएंगे.
Ayodhya PM Modi Visit Jalna-Mumbai Vande Bharat Train Time Table: दो अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, 15,700 करोड़ रुपए की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
पीएम नरेंद्र मोदी दरभंगा-अयोध्या-दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल) अमृत भारत एक्सप्रेस, मालदा टाउन-बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम नरेंद्र मोदी एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे जहां वह राज्य में 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इनमें अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए लगभग 11,100 करोड़ रुपये की परियोजनाएं और पूरे उत्तर प्रदेश में अन्य परियोजनाओं से संबंधित लगभग 4600 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं.
04:12 PM IST