कैंसिल हो गईं 232 ट्रेनें, 18 और 21 फरवरी को बिहार-झारखंड और पश्चिम बंगाल के यात्री इन बातों का रखें ध्यान
Indian Railways: अगर शुक्रवार की बात करें तो 18 फरवरी को बिहार-झारखंड और पश्चिम बंगाल के पैसेंजर्स की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. रेलवे के मुताबिक 18 फरवरी को बंगाल के सालबोनी और गोदापियासाई रेलवे स्टेशनों के बीच सबवे कंस्ट्रक्शन को लेकर 8 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा.
21 फरवरी को भी सुबह 11 बजे से शाम 6:30 बजे तक ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा. (फोटो: पीटीआई)
21 फरवरी को भी सुबह 11 बजे से शाम 6:30 बजे तक ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा. (फोटो: पीटीआई)
Indian Railways: तीन राज्यों के रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. 18 और 21 फरवरी को बिहार-झारखंड और पश्चिम बंगाल के पैसेंजर्स को दिक्कत हो सकती है. रेलवे ने कहा है कि 6-8 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा. ट्रेनों के सफल ऑपरेशन में बहुत से फैक्टर काम करते हैं. इसपर मौसम का भी काफी असर होता है, जिससे ट्रेनों का ऑपरेशन प्रभावित होता है. इस वजह से रेलवे को कई ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ रहा है. गुरुवार (17 फरवरी, 2022) को भी 232 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया. वहीं 6 ट्रेनों को रिशेड्यूल और 23 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है.
बिहार-झारखंड और पश्चिम बंगाल के यात्री रखें ध्यान
अगर शुक्रवार की बात करें तो 18 फरवरी को बिहार-झारखंड और पश्चिम बंगाल के पैसेंजर्स की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. रेलवे के मुताबिक 18 फरवरी को बंगाल के सालबोनी और गोदापियासाई रेलवे स्टेशनों के बीच सबवे कंस्ट्रक्शन को लेकर 8 घंटे तक ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा. ट्रैफिक ब्लॉक सुबह 9:05 से शाम 5:05 तक रहेगा. आद्रा और मिदनापुर रेल सेक्शन पर होने वाले ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से आसनसोल से हल्दिया जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस शुक्रवार को कैंसिल रहेगी. इसके साथ ही आद्रा और गढ़ धुर्वेश्वर और जयचंडी पहाड़ के बीच ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
21 फरवरी को भी 7 घंटे का ब्लॉक
21 फरवरी को भी सुबह 11 बजे से शाम 6:30 बजे तक साढ़े 7 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा. इस वजह से आसनसोल पुरुलिया मेमू पैसेंजर कैंसिल रहेगी. रांची आसनसोल पैसेंजर डेढ़ घंटे लेट चलेगी. दानापुर से टाटा जाने वाली 18184 दानापुर टाटा एक्सप्रेस दानापुर से 4 घंटे देरी से रवाना होगी. ब्लॉक के दौरान इस रूट की दूसरी ट्रेनें भी प्रभावित हो सकती हैं.
दूसरी ओर धनबाद डिवीजन ने बताया कि हावड़ा नई दिल्ली रेल रूड के ग्रैंड कोड सेक्शन पर एक बार फिर ट्रैफिक ब्लॉक होगा. बंधुआ और टनकुप्पा स्टेशन के बीच एक मार्च को 6 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक किया जाएगा. सुबह 8:40 से दोपहर 2:40 तक इस रूट पर ट्रेनें नहीं चलेंगी. रेलवे के मुताबिक ब्रिज के ऊपर दोबारा गार्डर चढ़ाने के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है. इस वजह से दिल्ली से हावड़ा के बीच कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
04:16 PM IST