कालका-शिमला टॉय ट्रेन का बदल गया लुक, तस्वीरों में देखें- पहले से कितनी खास है ये गाड़ी, मिलेंगी हाई-टेक ये सुविधाएं
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, May 30, 2023 06:28 PM IST
Kalka-Shimla UNESCO heritage Railway line: भारतीय रेलवे पूरी दुनिया में चौथी सबसे बड़ी रेल नेटवर्क है. इसके कुछ रास्ते तो इतने खुबसूरत हैं, जो अपने आगे अच्छे-अच्छे हिल स्टेशनों को पीछे छोड़ दें. ऐसा ही एक रेलवे लाइन है- कालका शिमला रेलवे लाइन. इस रूट को यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज की लिस्ट में भी शामिल किया गया है. इस रूट पर चलने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. इस रूट पर चलने वाली फेमस टॉय ट्रेन को आधुनिक किया गया है, जो देखने में पहले से कहीं अधिक आकर्षक है और इसमें पैसेंजर्स के लिए पहले से कहीं अधिक सुविधाएं हैं.
1/5
क्यों खास है कालका शिमला टॉय ट्रेन
रेल मंत्रालय ने कालका शिमला स्पेशल ट्रेन की तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि अपने पैसेंजर एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए आरसीएफ कपूरथला द्वारा डिजाइन की गई कालका-शिमला यूनेस्को हेरिटेज रेलवे लाइन के लिए आने वाले कोचों की एक झलक प्राप्त करें. इसमें आपके बैठने के लिए शानदार सीटें होंगी, खुबसूरत कांच की खिड़कियां और भी कई सारी खूबी है.
2/5
देखें खूबसूरत तस्वीरें
TRENDING NOW
3/5
कालका-शिमला स्पेशल ट्रेन शेड्यूल
4/5
शिमला-कालका स्पेशल ट्रेन शेड्यूल
5/5