मुंबई मेट्रो में सीनियर सिटीजन समेत इन लोगों को मिलेगी 25 फीसदी छूट, दिखाने होंगे ये डॉक्यूमेंट्स
Mumbai Metro concession: 1 मई को महाराष्ट्र राज्य दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और छात्रों को मेट्रो के किराए में 25 फीसदी छूट का ऐलान किया है. जानिए कैसे ले सकते हैं इस सुविधा का लाभ.
Concession in Mumbai Metro: एक मई को महाराष्ट्र राज्य दिवस मनाया जाएगा. इस मौके पर सीएम एकनाथ शिंदे की सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और छात्रों को बड़ा तोहफा दिया है. इस दिन तीनों मेट्रो में रियायत दरों में सफर कर सकेंगे हालांकि,ये छूट मुंबई -1 के पास पर 45 या फिर 60 ट्रिप के लिए ही होगी .गौरतलब है कि सीएम एकनाथ शिंदे की सरकार ने इससे पहले महाराष्ट्र दिवस के मौके पर महिलाओं को भी बस के किराए में 50 फीसदी छूट की घोषणा की थी.
25 फीसदी तक मिलेगी छूट
महाराष्ट्र सरकार के आदेश के अनुसार 65 साल से अधिक सीनियर सिटीजन, दिव्यांगों और 12वीं कक्षा तक के छात्रों को मेट्रो के किराए में 25 फीसदी तक छूट मिलेगी. इन श्रेणी के मुंबई 1 नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड इस्तेमाल करने वाले यात्री इसका लाभ उठा सकते हैं. सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि ये महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMMOCL) की तरफ से मुंबईकरों को तोहफा है. सीएम के मुताबिक, 'हमने ये फैसला सामाजिक भावना से लिया है.'
टिकट खिड़की में दिखाने होंगे ये दस्तावेज
मेट्रो में डिस्काउंट टिकट्स की सुविधा का लाभ लेने के लिए दिव्यांगों को अपना मेडिकल सर्टिफिकेट या सरकारी सर्टिफिकेट टिकट खिड़की में दिखाना होगा. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को अपना एज प्रूफ दिखाना होगा. स्टूडेंट्स को अपने अभिभावकों का पैन कार्ड और अपना स्कूल आईडी कार्ड टिकट खिड़की में दिखाना होगा. 2A और 7 लाइन की टिकट खिड़की पर आप इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं. इसके अलावा नए और पहले से ही खरीदे गए मुंबई 1 पास में भी इस छूट का लाभ 45 से 60 ट्रिप्स तक मिलेगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
MMMOCL मेट्रो लाइन 2A और 7 का रखरखाव करती है. 2A (येलो लाइन) दहिसर ईस्ट को अंधेरी वेस्ट में डीएन नगर से जोड़ती है. वहीं, लाइन 7 (रेड लाइन) अंधेरी ईस्ट और दहिसर ईस्ट को कनेक्ट करती है. हमारा मकसद वरिष्ठ नागरिकों, विकलांगों और बच्चों की जरूरत और सुरक्षा को ध्यान में रखना था. हमें उम्मीद है कि रियायत दरों का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोग उठाएंगे और मेट्रो से सफर करेंगे.
06:50 PM IST