नई वंदे भारत को लेकर जारी हुई राज्यों की लिस्ट, क्या आपके शहर में आ रही है ट्रेन? कौन से रूट दौड़ेगी, यहां पढ़ें
New Vande Bharat Express: केरल, राजस्थान, ओडिशा सहित कई राज्यों में नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने के लिए तैयार है. यहां देखिए पूरी लिस्ट.
(Source: PIB)
(Source: PIB)
New Vande Bharat Express: वंदे भारत ट्रेनों की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ती जा रही है. देश के अलग-अलग राज्यों से नई वंदे भारत ट्रेन की मांग की जा रही है. बता दें कि ओडिशा के पुरी-राउरकेला से लेकर केरल के कासरगोड-तिरुवनंतपुरम सहित कई राज्यों में बहुत जल्द नई वंदे भारत ट्रेनें आने वाली हैं. इसे लेकर रेलवे ने अपनी सभी तैयारियां कर ली है. बस लॉन्च की डेट का एलान बाकि है. आइए देखते हैं इसके अलावा किन राज्यों में नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें (Vande Bharat Express Train) रफ्तार भरने के लिए तैयार हैं.
ओडिशा में दूसरी वंदे भारत ट्रेन
ओडिशा में दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (पुरी-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन) का पुरी और तलचेर रोड स्टेशन के बीच बुधवार को ट्रायल कर लिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि ये ट्रेन सुबह पांच बजे पुरी स्टेशन से निकलकर सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर भुवनेश्वर पहुंच जाएगी. इसके बाद ये ट्रेन आगे कटक, ढेंकानाल, अंगुल में रुकते हुए सवा दस बजे संबलपुर पहुंचेगी.
वापसी में ये ट्रेन दोपहर 2.10 पर राउरकेला से निकलकर साढ़े सात घंटे का सफर तक करते हुए रात को 9.40 पर पुरी पहुंचेगी. पुरी-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन राज्य के तटीय जिलों को पश्चिमी क्षेत्रों से जोड़ेगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मादी ने मई में ओडिशा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी, जो पुरी और हावड़ा के बीच चलती है.
राजस्थान में भी नई वंदे भारत ट्रेन की तैयारी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने X पर एक पोस्ट डालकर बताया कि राजस्थान को बहुत जल्द तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है. इस ट्रेन के ट्रायल रन का एक वीडियो भी रेलवे ने शेयर किया है.
राजस्थान को जल्द मिलने जा रही है तीसरी #VandeBharatExpress 🚉 की सौगात!
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) September 20, 2023
कृपया कमेंट बॉक्स में बताइए कि इस नई वंदे भारत ट्रेन का रूट क्या होगा।❓ pic.twitter.com/sMhxWshp15
केरल को भी मिलेगी दूसरी वंदे भारत ट्रेन
रेलवे से जुड़े सूत्रों ने बताया कि केरल को भी बहुत जल्द अपनी दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express Train) मिलने वाली है. सूत्रों के मुताबिक ये ट्रेन रविवार से चल सकती है, जिसे कासरगोड से तिरुवनंतपुरम के बीच चलाया जाना है. कासगगोड से सुबह 7 बजे निकलकर ये ट्रेन दोपहर 3.05 पर तिरुवनंतपुरम पहुंचेगी. जबकि उसी दिन शाम में 4.05 पर रवाना होकर ट्रेन रात 11.55 पर कासरगोड पहुंचेगी. केरल में पहली वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी ने 25 अप्रैल को बड़े धूमधाम से हरी झंडी दिखाई थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:12 PM IST