होली से पहले रेलवे ने दी स्पेशल ट्रेन की सौगात, आज से शुरू हुई बुकिंग, जानिए रूट और शेड्यूल
Holi Special Train: यात्रीगण ध्यान दें! होली से पहले रेलवे ने स्पेशल ट्रेन की सौगात दी है. ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से सुबेदारगंज तक चलेगी. जानिए ट्रेन का शेड्यूल, रूट्स और किन स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन.
Holi Special Train: होली से पहले रेलवे ने यात्रियों को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है. रेलवे द्वारा बांद्र टर्मिनस से सुबेदारगंज तक स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है. ये ट्रेन 27 फरवरी 2024 से 26 मार्च 2024 तक चलेगी. ट्रेन की बुकिंग आज यानी 26 फरवरी से शुरू हो गई है. रेलवे द्वारा इस ट्रेन का टाइम टेबल, स्टॉपेज की भी घोषणा कर दी गई है. बांद्रा टर्मिनस से सुबेदारगंज तक चलने वाली ये स्पेशल एकतरफा चलेगी यानी ये वापस लौटकर नहीं आएगी.
Holi Special Train: बांद्रा टर्मिनस-सुबेदारगंज स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल, जानिए किस ट्रेन पर रुकेगी ट्रेन
DRM मुंबई सेंट्रल, पश्चिम रेलवे के मुताबिक बांद्रा टर्मिनस-सुबेदारगंज स्पेशल ट्रेन (04126) दोपहर 11 बजे मुंबई के बांद्रा टर्मिनस से सुबह 11 बजे रवाना होगी. ट्रेन शाम पांच बजे सुबेदारगंज पहुंचेगी. रास्ते में ये स्पेशल ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा जंक्शन, रतलाम जंक्शन, कोटा जंक्शन, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना जंक्शन, रुपबस, फतेहपुर सिकरी, आगरा फोर्ट, टुंडला जंक्शन, इटावा, कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी.
Holi Special Train: जानिए किस स्टेशन पर कितने बजे पहुंचेगी ट्रेन
टाइम टेबल के मुताबिक बोरीवली सुबह 11.33 बजे पहुंचेगी और 11.36 बजे प्रस्थान करेगी. वापी दोपहर 1.10 बजे पहुंचेगी और दोपहर 01.12 बजे रवाना होगी. ट्रेन सूरत दोपहर 02.31 बजे स्टेशन पर रुकेगी और 02.34 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन वडोदरा जंक्शन शाम 04.15 बजे पहुंचेगी और पांच मिनट रुकने के बाद 04.20 बजे रवाना हो जाएगी. ट्रेन रतलाम जंक्शन रात 08.45 बजे पर पहुंचेगी और पांच मिनट रुकने के बाद 08.50 बजे रवाना हो जाएगी. ट्रेन इसके बाद कोटा जंक्शन पर 12.40 बजे पहुंचकर 12.45 बजे रवाना होगी.
Holi Special Train: सुबेदारगंज से पहले इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
बांद्रा टर्मिनस से सुबेदारगंज की स्पेशल ट्रेन सवाई माधोपुर रात 02.40 बजे पहुंचकर 02.45 बजे रवाना होगी. गंगापुर सिटी 03.40 बजे/03.45, बयाना जंक्शन सुबह 5.00/5.02 बजे, रुपबस सुबह 05.30 बजे/05.32 बजे, फतेहपुर सिकरी 05.48 बजे/05.50 बजे, आगरा फोर्ट 06.55 बजे/7.00 बजे, टुंडला जंक्शन 09.00/09.02 बजे, इटावा जंक्शन 10.28/10.30 बजे, कानपुर सेंट्रल दोपहर 02.10 बजे/02.15 बजे, फतेहपुर 03.28 बजे/03.30 बजे होकर पांच बजे सुबेदारगंज पहुंचेगी.
07:13 PM IST