दिवाली पर घर जाने के लिए रेलवे ने किया 570 स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम, खाली हैं हजारों सीटें, फटाफट करा लें बुकिंग
Diwali Chhath Special Trains: दिवाली और छठ पूजा पर घर जाने वाले लोगों को राहत देने के लिए सेंट्रल रेलवे ने 570 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है.
Diwali Chhath Special Trains: सेंट्रल रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा त्योहार में घर जाने वाले पैसेंजर्स को आराम देने के लिए और ट्रेनों में भीड़ को कम करने के लिए 570 स्पेशल फेरों को चलाने का ऐलान किया है. इसके लिए 85 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है, जिसमें 42 ट्रेनें पहले ही चलाई जा चुकी हैं.
इन ट्रेनों में AC स्पेशल, एसी, स्लीपर और जनरल कोच के मिक्स कंपोजिशन वाली ट्रेनों और अनरिजर्व्ड स्पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं. दिवाली, छठ पूजा स्पेशल ट्रेनें मुंबई, पुणे, नागपुर आदि से देश के हर कोने के लिए चलाई जा रही हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र के लातूर, सावंतवाड़ी रोड, नागपुर, पुणे, कोल्हापुर, नांदेड़ और अन्य स्थानों के लिए भी 108 स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है.
नॉर्थ इंडिया के लिए 378 ट्रेनें
सेंट्रल रेलवे ने बताया कि उत्तर भारत की तरफ जाने वाले पैसेंजर्स को राहत देने के लिए रेलवे दानापुर, गोरखपुर, छपरा, बनारस, समस्तीपुर, आसनसोल, अगरतला, संतरागाछी और अन्य स्थानों जैसे विभिन्न स्थानों के लिए 378 फेरे गाड़ियां चला रहा है. इन 378 फेरों में से 132 मुंबई से, 146 पुणे से और बाकी अन्य स्थानों से चलाई जा रही हैं.
दक्षिण के लिए इतनी ट्रेनें
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
दक्षिण की ओर जाने वाले पैसेंजर्स के लिए सेंट्रल रेलवे करीमनगर, कोचुवेली, काजीपेट, बेंगलुरु और अन्य डेस्टिनेशन जैसे विभिन्न स्थानों के लिए 84 सेवाएं चला रहा है. ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें पैसेंजर्स को अपनी यात्रा की योजना बनाने में मददगार होंगी, ताकि वे अपने डेस्टिनेशन तक पहले से पहुंच सकें और घर पर रहकर त्योहार मनाएं.
शुरू हो गई है बुकिंग
इन ट्रेनों की बुकिंग शुरू हो गई है और यात्री अपनी सुविधाजनक तारीख से टिकट बुक कर सकते हैं. विस्तृत समय और ठहराव के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएँ या NTES ऐप डाउनलोड करें.
11:45 AM IST