क्या है कंपनियों द्वारा दिए जाने वाला Professional Indemnity Cover, जानें कब और कैसे आता है आपके काम
Professional Indemnity Cover एक तरह का व्यवसाय बीमा है. इसे आमतौर पर उन ऑर्गनाइजेशन के लिए दिया जाता है जो अपने क्लाइंट को कंसल्टेशन या कोई प्रॅाफेशनल सर्विस प्रोवाइड करते हैं. Professional Indemnity Cover व्यवसायों के किए गए क्लेम को कवर करता है.
Professional Indemnity Cover उन व्यवसायों और लोगों की सेफ्टी के लिए काम करता है जो कंसल्टेशन और सर्विस देते हैं. और साथ में अपने कस्टमर को होने वाले लॅास के चलते होने वाले कंप्लीट और हैवी कॅास्ट को भरते हैं. इंश्योरेंस कंपनी का किया गया कवरेज कंपनी की सर्विस फेलियर पर फोकस करता है. इसमें सर्विस फेलियर के कारण सर्विस या कंसल्टेशन में गलतियों और चूक के कारण होने वाला फाइनेंशियल लॅास कवर होता है. इश्योरेंस कंपनी कंसल्टेशन और रिक्वायर्ड सर्विस देने से पहले एनालाइज करने के लिए अपने कस्टमर के गोपनीय डेटा और उनकी इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी को हैंडिल करती है. इस तरह की इंफॅार्मेशन की गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए व्यवसाय के लिए Professional Indemnity Cover लेना बहुत जरुरी हो जाता है. कुछ कंपनियां कंसल्टेशन के साथ व्यवसाय की तलाश करती हैं. सर्विस प्रोवाइडर मांग करते हैं कि लोगों या व्यवसायों को Professional Indemnity Cover से कवर किया जाना चाहिए. ये उनके सर्विस टेन्योर के दौरान व्यवसाय से किए गए नुकसान की भरपाई नहीं होने के रिस्क को कम करने के लिए है. एकाउंटेंट, फाइनेंशियल एडवाइजर , हेल्थकेयर प्रोफेशनल, सॉलिसिटर, आर्किटेक्ट, चार्टर्ड सर्वेयर को Professional Indemnity Cover की जरुरत होती है.
Professional Indemnity Cover की जरुरत किसे है
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कई तरह के बिजनेस को Professional Indemnity Cover की जरुरत होती है. कुछ मामलों में, क्लाइंट के पास एक कॅान्ट्रेक्चुअल क्लॅाज हो सकता है जिसके लिए व्यवसाय/प्रोफेशनल सर्विस प्रोवाइडर को उनके साथ काम करने के लिए Professional Indemnity Cover की जरुरत होती है. क्लाइंट के साथ सीधे काम करने वाले व्यवसायों को Professional Indemnity Cover रखने की सलाह दी जाती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि क्लाइंट व्यवसाय पर मुकदमा कर सकते हैं. भले ही आपकी ओर से कोई गलती न हुई हो क्लाइंट अपने पर्सपेक्टिव से भी क्लेम कर सकता है.
क्या हैं इसके फायदे
अलग-अलग इंश्योरेंस प्रोवाइडर Professional Indemnity Cover के लिए ग्रुप पॅालिसी ऑफर करते हैं. इससे सिंगल प्रोफेशन के मेंबर को कवरेज मिलता है. ये पॅालिसी ग्रुप स्कीम के तहत जोड़े गए ग्रुप मेंबर के नंबर के आधार पर प्रीमियम में छूट भी देती हैं. प्रोफेशनल लाएबिलिटी इंश्योरेंस पॅालिसी किसी भी प्रोफेशनल की लापरवाही, चूक, या एरर से होने वाली थर्ड पार्टी की प्रॅापर्टी को नुकसान या खुद की और थर्ड पार्टी की इंजुरी की लीगल लाएबिलिटी को कवर करती है. पब्लिक लाएबिलिटी इंश्योरेंस कवर में डिफेंस के लिए किए गए सभी खर्चों को भी शामिल किया गया है. इसका मतलब है कि अदालत में आपके बचाव के लिए लागू सभी फीस और फीस का पेमेंट आपके सम इंश्योर्ड से किया जाता है.
09:40 AM IST