बजाज फिनसर्व हेल्थ ने नारायाणा हेल्थ के साथ किया करार, EMI में करा सकेंगे हार्ट स्क्रीनिंग
नारायणा हेल्थ हॉस्पिटल (Narayana Health Hospital) की सीरीज को विजिट करने से पहले ये ऐप ऑनलाइन बुकिंग का लाभ प्रदान करके आपके खर्च को EMI में बदलने का विकल्प प्रदान करता है.
'कॉम्प्रिहेंसिव हार्ट स्क्रीनिंग' पैकेज का भुगतान EMI में करें. (Image- Freepik)
'कॉम्प्रिहेंसिव हार्ट स्क्रीनिंग' पैकेज का भुगतान EMI में करें. (Image- Freepik)
बजाज फिनसर्व हेल्थ (Bajaj Finserv Health) जो बजाज फिनसर्व ग्रुप (Bajaj Finsev Group) की एक हेल्थ-टेक कंपनी है, इस कंपनी ने भारत के प्रमुख हेल्थकेयर प्रदाताओं में से एक प्रदाता 'नारायणा हेल्थ' के साथ साझेदारी की घोषणा की है. ताकि भारत में हृदय रोग (कार्डियक) के मामलों की बढ़ती घटनाओं को कम करने के मिशन के साथ किफायती और व्यापक प्रिवेंटिव हेल्थ चेकअप पैकेज प्रदान कर सके.
दिलचस्प बात तो यह है कि समय से पहले होने वाले 80% से अधिक दिल के दौरे रोके जा सकते है ऐसा अनुमान लगाया गया है और यह साझेदारी ऐसी हेल्थ चिंताओं को दूर करने की दिशा में एक छोटा कदम है. इस पहल का उद्देश्य नारायणा हेल्थ के विशाल अनुभव और बजाज फिनसर्व हेल्थ (Bajaj Finserv Health) के विशाल नेटवर्क और पहुंच का लाभ उठाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए लागत प्रभावी प्रिवेंटिव हेल्थकेयर प्रदान करना है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: 2.5 लाख रुपये में शुरू करें खेती से जुड़ा ये बिजनेस, हर साल कमाएं ₹10 लाख से ज्यादा
लें 'कॉम्प्रिहेंसिव हार्ट स्क्रीनिंग' पैकेज, EMI में करें भुगतान
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
लाभार्थी 'कॉम्प्रिहेंसिव हार्ट स्क्रीनिंग' (Comprehensive Heart Screening) पैकेज का विकल्प चुन सकते हैं और आसान EMI में भुगतान कर सकते हैं. हार्ट हेल्थ चेकअप की बुकिंग डिजिटल रूप से बजाज फिनसर्व हेल्थ ऐप को डाउनलोड और लॉग इन करके की जा सकती है.
नारायणा हेल्थ हॉस्पिटल (Narayana Health Hospital) की सीरीज को विजिट करने से पहले ये ऐप ऑनलाइन बुकिंग का लाभ प्रदान करके आपके खर्च को EMI में बदलने का विकल्प प्रदान करता है. इन पैकेजों को लिंग-विशिष्ट स्वास्थ्य जरूरतों के अनुसार कस्टमाइज किया गया है. इस साझेदारी का लाभ दिल्ली, बेंगलुरु, रायपुर, कोलकाता, गुरुग्राम और अहमदाबाद के सभी नारायणा हेल्थ ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स में लिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Success Story: एग्री ग्रेजुएट ने किया कमाल, 5 लाख लगाकर कमा लिया ₹50 लाख, जानिए सफलता का राज
समय पर चेकअप कर हृदय रोग को रोकें
बजाज फिनसर्व हेल्थ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) देवांग मोदी ने कहा, समय पर चेकअप कर हृदय रोग को रोका जा सकता है. हमारे किफायती, प्रिवेंटी हेल्थ केयर पैकेज लोगों को हृदय की देखभाल करके अपना स्वास्थ्य स्वस्थ रखने के लिए तैयार करते हैं. ऐप के माध्यम से बुकिंग और EMI के माध्यम से भुगतान करने की यह सुविधा ऐसे महंगे टेस्ट्स को नागरिकों की बड़ी संख्या तक पहुंचाने में सहायता करता है.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए जरूरी खबर! 10 साल से कम पुराने धान बीज की करें बुवाई, सरकार देगी 2000 रुपये
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:07 PM IST