2-3 महीने में झमाझम रिटर्न, खरीद लें 2 Railway PSU समेत ये 7 स्टॉक
Stocks to Buy: बाजार में कमजोरी के बीच ब्रोकरेज हाउस एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने कमाई वाले 7 स्टॉक्स चुने हैं. इनमें दो रेलवे पीएसयू स्टॉक्स (Railway PSU Stocks) हैं.
Stocks to Buy: घरेलू शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से जारी तेजी थम गई. बाजार में कमजोरी के बीच ब्रोकरेज हाउस एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने कमाई वाले 7 स्टॉक्स चुने हैं. इनमें दो रेलवे पीएसयू स्टॉक्स (Railway PSU Stocks) हैं. इसने इन शेयरों में 2-3 महीने के नजरिये से निवेश की सलाह दी है. साथ ही, इन स्टॉक्स के लिए टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस भी बताए हैं.
Bajaj Finserv Ltd Share Target Price
ब्रोकिंग फर्म HDFC Securities ने बजाज फिनसर्व लिमिटेड को 2 महीने के लिए चुना है. इसने कंपनी को 2,101 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'BUY' रेटिंग दी है. शेयर के लिए स्टॉप लॉस 1,628 रुपये है. 6 सितंबर को स्टॉक 1856.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. करंट प्राइस शेयर में आगे 13 फीसदी से ज्यादा उछाल आ सकता है.
ये भी पढ़ें- महारत्न PSU से इस कंपनी को मिला ₹3498 करोड़ का ऑर्डर, सालभर में 520% रिटर्न, सोमवार को रखें नजर
RVNL Share Target Price
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
रेलवे पीएसयू RVNL पर HDFC Securities ने BUY की रेटिंग दी है. स्टॉक में दो महीने के नजरिए से खरीदारी करनी है. टारगेट प्राइस 700 रुपये प्रति शेयर है. स्टॉप लॉस 555 रुपये रखना है. 6 सितंबर को शेयर 2.09 फीसदी गिरकर 569.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. इस भाव से शेयर में आगे 23 फीसदी की तेजी आ सकती है.
Borosil Renewables Share Target Price
ग्लास-इंडस्ट्रियल Borosil Renewables पर HDFC Securities ने BUY की रेटिंग दी है. स्टॉक में 3 महीने के नजरिए से खरीदारी करनी है. टारगेट प्राइस 625 रुपये प्रति शेयर है. स्टॉप लॉस 486 रुपये रखना है. 6 सितंबर को शेयर 0.82 फीसदी गिरकर 499.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. इस भाव से शेयर में आगे 25 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- इस फल की खेती बदल देगी किस्मत, एक हेक्टेयर में होगी ₹30 लाख की कमाई, सरकार भी दे रही 50 हजार
Carysil Share Target Price
हाउसहोल्ड अप्लायंस कंपनी Carysil Ltd पर HDFC Securities ने BUY की रेटिंग दी है. स्टॉक में 3 महीने के नजरिए से खरीदारी करनी है. टारगेट प्राइस 1,100 रुपये प्रति शेयर है. स्टॉप लॉस 817 रुपये रखना है. 6 सितंबर को शेयर 2.25 फीसदी गिरकर 864.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. इस भाव से शेयर में आगे 27 फीसदी से ज्यादा उछाल आ सकता है.
RailTel Share Target Price
रेलवे पीएसयू RailTel पर HDFC Securities ने BUY की रेटिंग दी है. स्टॉक में दो महीने के नजरिए से खरीदारी करनी है. टारगेट प्राइस 600 रुपये प्रति शेयर है. स्टॉप लॉस 465 रुपये रखना है. 6 सितंबर को शेयर 1.55 फीसदी गिरकर 484.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. करंट प्राइस से शेयर में आगे 24 फीसदी की तेजी आ सकती है.
ये भी पढ़ें- टूटते बाजार में इस कंपनी को मिला ₹164 करोड़ का ऑर्डर, ऑल टाइम हाई पर स्टॉक, सालभर में 101% रिटर्न
Greenpanel Industries Share Target Price
प्लाईवुड बोर्ड/लैमिनेट्स कंपनी Greenpanel Industries पर HDFC Securities ने BUY की रेटिंग दी है. स्टॉक में 3 महीने के नजरिए से खरीदारी करनी है. टारगेट प्राइस 439 रुपये प्रति शेयर है. स्टॉप लॉस 330 रुपये रखना है. 6 सितंबर को शेयर 0.40 फीसदी गिरकर 397.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. इस भाव से शेयर में आगे 10 फीसदी से ज्यादा उछाल आ सकता है.
Pricol Ltd Target Price
ऑटो कम्पोनेंट्स एंड इक्विपमेंट्स कंपनी Pricol Ltd पर HDFC Securities ने BUY की रेटिंग दी है. स्टॉक में 3 महीने के नजरिए से खरीदारी करनी है. टारगेट प्राइस 555 रुपये प्रति शेयर है. स्टॉप लॉस 450 रुपये रखना है. 6 सितंबर को शेयर 1.56 फीसदी गिरकर 488.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. इस भाव से शेयर में आगे 13.60 फीसदी की बढ़त दिख सकती है.
ये भी पढ़ें- गिरते बाजार में Railway PSU पर बड़ा अपडेट, ₹60 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए लगाई सबसे कम बोली , 2 साल में 120% रिटर्न
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:36 PM IST