अस्पताल में इलाज के लिए कम पड़ रहे हैं पैसे? Canara Bank का ये हेल्थकेयर प्रोडक्ट भरेगा आपका बिल! ऐसे मिलेगा फायदा
Canara HEAL Healthcare Loan: केनरा बैंक ने केनरा 'हील' (Canara HEAL Healthcare Loan) नाम से हेल्थ केयर लोन प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जिसका मकसद अस्पताल में भर्ती होने के समय खर्च की कमी को पूरा करना है.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Canara HEAL Healthcare Loan: सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara Bank) ने बुधवार को अस्पताल के खर्च में कमी को पूरा करने के लिए कर्ज देने की योजना सहित कई नये उत्पाद पेश किये. बैंक ने बयान में कहा कि केनरा 'हील' (Canara HEAL Healthcare Loan) नाम से लॉन्च किए गए इस हेल्थ केयर लोन प्रोडक्ट का मकसद स्वयं या आश्रितों के स्वास्थ्य बीमा दावों का निपटान करते हुए अस्पताल में भर्ती होने के खर्च की कमी को पूरा करना है.
कितना देना होगा ब्याज?
केनरा बैंक ने बताया कि अस्पताल के खर्चों को पूरा करने के लिए कर्ज 'फ्लोटिंग' यानी परिवर्तित ब्याज दर के आधार पर 11.55 फीसदी सालाना और निश्चित ब्याज दर आधार पर 12.30 प्रतिशत पर उपलब्ध होगा. स्वास्थ्य देखभाल कर्ज सुविधा उन ग्राहकों के लिए उपलब्ध है जिनके इलाज का खर्च बीमा राशि से अधिक है.
Canara Bank introduces - Canara Heal, a healthcare loan to meet the shortfall of hospitalization expenditure while settling through TPA claims of self and/or dependents! With our 24x7 end-to-end digital process, Canara's healing touch ensures your health is taken care of. Learn… pic.twitter.com/dXXMr9nWxC
— Canara Bank (@canarabank) April 3, 2024
महिलाओं के लिए आया केनरा एंजल
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बैंक ने महिलाओं के लिए बचत खाता केनरा एंजल (Canara Angel) भी पेश किया है. इसमें कैंसर देखभाल की नीति, प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन (केनरा रेडी कैश) और मियादी जमा के एवज में ‘ऑनलाइन’ कर्ज (केनरा माई मनी) की सुविधाएं शामिल हैं. बचत खाता खोलते समय यह महिलाओं के लिए नि:शुल्क है. मौजूदा महिला ग्राहक इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए अपने खाते को इसमें तब्दील कर सकती हैं.
बैंक कर्मचारियों के लिए लाया ये मोबाइल ऐप
बैंक ने उपयोगकर्ता के अनुकूल भुगतान इंटरफेस 'Canara UPI 123PAY ASI' और बैंक के कर्मचारियों के लिए ‘केनरा एचआरएमएस मोबाइल ऐप’ भी पेश किया है. बैंक ने यह भी दावा किया कि वह रिजर्व बैंक नवोन्मेष केंद्र के सहयोग से स्वयं सहायता समूहों (SHG) को घरों पर निर्बाध डिजिटल सेवाएं प्रदान करने वाला पहला बैंक बन गया है.
09:54 PM IST