Wedding Insurance: कोरोना की वजह से कैंसिल हुई शादी तो मिलेगा पूरा कवर, शादी में हुए नुकसान से बचाएगा वेडिंग इंश्योरेंस
शादी अपने आप में एक बड़ा इन्वेस्टमेंट है. ऐसे में अगर कोरोना के कारण शादी कैंसिल होती है, तो आपको एक बड़ा आर्थिक झटका लग सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं, बाकी चीजों की तरह आप अपनी शादी को भी बीमा कवर दे सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.
wedding insurance
wedding insurance
ओमिक्रॉन का प्रकोप बढ़ रहा है, और शादी सीजन दोनों नजदीक है. ऐसे में हो सकता है कि शादी के कई प्लान कैंसिल हों. पिछले साल भी शादी के कई कार्यक्रमों को रद्द किया गया. बेहतर है मुश्किल वक्त की तैयारी पहले से की जाए. इसका सबसे बढ़िया तरीका है, वेडिंग इंश्योरेंस यानि की शादी का बीमा.
प्रीमियम की राशि
वेडिंग इंश्योरेंस का सम अश्योर्ड, आपके बीमा की राशि पर निर्भर करता है. प्रीमियम आपको इंश्योर्ड राशि से 0.7-2प्रतिशत तक ही मिलता है. यानि की अगर आपने 10 लाख का इंश्योरेंस लिया तो करीब 7 हजार से 15 हजार रुपए तक का प्रीमियम देना होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
बीमा में क्या-क्या होता है कवर
वेडिंग इंश्योरेंस शादी कैंसिल होने से लेकर अन्य सभी नुकसान के खर्चों को कवर करता है.
1. इसके अंतर्गत किसी भी दुर्घटना में अगर शादी के दौरान के तीसरे पक्ष को किसी तरह का नुकसान होता है, तो वह कवर किया जाता है.
2. शादी अगर किसी भी कारण से कैंसिल हो जाती है या रद्द हो जाती है, तो उसे इस बीमा में कवर किया जाता है.
3. शादी आयोजन के दौरान अगर आपकी संपत्ति को किसी तरह का नुकसान होता है तो उसे इसमें कवर किया जाता है.
4. अगर किसी दुर्घटना में दूल्हा-दुल्हन को नुकसान होता है, हॉस्पिटलाइज किया जाता है. तो ऐसे में हॉस्पिटल का खर्च भी कवर किया जाता है.
ऐसे करें क्लेम
शादी का कार्यक्रम अगर किसी भी कारणों से रद्द होता है तो आपको तुरंत बीमा कंपनी को जानकारी देना चाहिए. इसके बाद कंपनी एक छोटा सा सर्च कर इस सूचना को वैरीफाई करती है, जिसके बाद पीड़ित पक्ष को क्लेम अमाउंट दे दिया जाता है.
इन मामलों में कवर नहीं
1. हड़ताल होना
2. वर या बधू का अपहरण
3. खुद शादी कैंसिल करना
4. शादी में आए मेहमानों का निजी नुकसान
5. शादी की जगह की अचानक बिना किसी स्पष्ट कारण से अनुपलब्धि
6. समय के साथ हुई टूट-फूट और खराबी
10:20 AM IST