Virtual Aadhaar: क्या है वर्चुअल आधार और कैसे कर सकते हैं जेनरेट, यहां जानिए सबकुछ
Virtual Aadhaar: UIDAI लोगों को वर्चुअल आधार (VID) जेनरेट करने की भी सुविधा देता है. अगर आपको वर्चुअल आधार जेनरेट करना हो तो जानिए इसका आसान प्रोसेस.
UIDAI लोगों को वर्चुअल आधार जेनरेट करने की भी सुविधा देता है.
UIDAI लोगों को वर्चुअल आधार जेनरेट करने की भी सुविधा देता है.
Virtual Aadhaar: आधार आज एक ऐसा अहम पहचान पत्र बन गया है जो देश के लगभग सभी नागरिक के लिए जरूरी है. आधार कार्ड में 12 डिजिट का एक खास नंबर होता है जिसे UIDAI यानी Unique Identification Authority of India वेरिफिकेशन प्रोसेस के संतुष्ट होने के बाद जारी करता है. यह नंबर बहुत जरूरी है क्योंकि हर ऑफिशियल और सरकारी काम में इसका इस्तेमाल होता है.
वहीं UIDAI लोगों को आधार से जुड़े कई दूसरी कई सेवाएं भी देता है, जिसमें वर्चुअल आधार (VID) को जेनरेट करना भी शामिल है. अगर आपको वर्चुअल आधार जेनरेट करना हो तो जानिए इसका आसान प्रोसेस.
क्या है वर्चअल आधार (VID)
यूआईडीएआई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक वर्चुअल आधार एक अस्थायी, खण्डनीय (revocable) 16 अंकों का एक रैंडम नंबर होता है. जब भी ऑथेंटिकेशन या ई-केवाईसी (e-KYC) की सर्विसेज ली जाती हैं तो आधार संख्या के जगह पर VID का यूज किया जा सकता है. वीआईडी से उसी तरह वेरिफिकेशन हो सकता है जैसे आधार नंबर से किया जाता है, लेकिन VID से आधार नंबर निकालना संभव नहीं है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैसे प्राप्त कर सकते हैं VID?
इसको सिर्फ वहीं जेनरेट कर सकते हैं जिनके पास आधार कार्ड नंबर हो. वहीं वो समय-समय पर नए वर्चुअल नंबर से पुराने को रिप्लेस भी कर सकते हैं. ये UIDAI द्वारा तय किए गए एक कैलेंडर दिन (calender day) के बाद रिप्लेस भी किया जा सकता है.
एक समय में आधार नंबर के लिए सिर्फ एक ही VID वैलिड होता है. वहीं भूलने पर यूआईडीएआई कार्ड धारकों को इसे बनाने, फिर से हासिल करने, या नए नंबर से रिप्लेस करने का भी भी विकल्प देता है. यह UIDAI के पोर्टल, eAadhaar डाउनलोड, आधार एनरोलमेंट सेंटर, एम आधार मोबाइल अप्लीकेशन इत्यादि के जरिए हासिल किया जा सकता है. वहीं अभी यह यूआईडीएआई के पोर्टल के जरिए जेनरेट किया जा सकता है.
एसएमएस से मिलेगा वीआईडी
जरूरत पड़ने पर VID को एसएमएस के जरिए रजिस्टर्ड मोबाइल पर भेज दिया जाएगा. वहीं आधार के हेल्पलाइन नंबर 1947 पर SMS भेजकर भी आप इसे जेनरेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको GVID और उसके साथ आधार नंबर का अंतिम चार डिजिट एसएमएस करना होगा. फिर इसे रजिस्टर्ड मोबाइल से 1947 पर भेज दें. ध्यान रहे कि इसे AUA/KUA यानी Authentication User Agency इसे जारी नहीं कर सकती हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
05:18 PM IST