फ्यूचर करें सिक्योर, लाइफटाइम पेंशन का करें इंतजाम LIC की जीवन शांति पॉलिसी के साथ- चेक करें डीटेल्स
भारतीय जीवन बीमा निगम, एक ऐसा नाम है जिसे लगभग सभी भारतीय जानते हैं. यह दशकों से सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनियों में से एक है. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) कई तरह की पॅालिसी ऑफर करता है.
एलआईसी Jeevan Shanti एक स्पेशल एलआईसी पॉलिसी है. जो इंश्योर्ड पर्सन को लाइफटाइम पेंशन प्रोवाइड करती है. इस योजना के तहत खास बात ये है कि ये केवल एक बार एकमुश्त राशि इंवेस्ट करने पर लाइफटाइम पेंशन देती है. ये सिंगल प्रीमियम, गैर-भागीदारी, एनुअल स्कीम है. जहां बीमाकर्ता को दोहरा फायदा दिया जाता है. भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के इस प्लान को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से खरीदा जा सकता है.
भारतीय जीवन बीमा निगम एलआईसी जीवन शांति योजना आपको आस्थगित वार्षिकी विकल्प (Deferred Annuity Option) और तत्काल वार्षिकी विकल्प (Deferred Annuity Option) ऑफर करता है. पहले ऑप्शन में आप एक इंसान के लिए पेंशन स्कीम को खरीद सकते हैं. डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ (Single Life Deferred Annuity) में अगर किसी पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है. तो उसके अकाउंट में जमा पैसा नॉमिनी को मिल जाएगा. और अगर पॉलिसी होल्डर जीवित रहेगा तो उसको एक समय के बाद पेंशन मिलने लगती है. डेफर्ड एन्युटी फॉर जॉइंट लाइफ (Joint Life Deferred Annuity) में अगर किसी एक इंसान की मृत्यु होती है. तो दूसरे को पेंशन मिलती रहती है. और अगर दोनों इंसानों की मृत्यु हो जाती है तो इसके बाद जो पैसा पॉलिसी का रहता है वो नॉमिनी (Nominee) को दे दिया जाता है.
एलआईसी जीवन शांति योजना में इंवेस्ट कैसे करें
एलआईसी जीवन शांति योजना खरीदने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों का उपयोग कर सकते हैं. इसी तरह जो इंवेस्टर इस सिंगल-प्रीमियम, एन्यूटी प्लान में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, वे इस पॉलिसी को खरीद सकते हैं. इसे एक एलआईसी एजेंट के जरिए ऑफलाइन या नजदीकी एलआईसी ऑफिस से खरीदा जा सकता है. साथ ही एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट यानी www.licindia.in पर जाकर भी इसे खरीद सकते हैं.
क्या है एलिजिबिलिटी
एलआईसी जीवन शांति स्कीम को खरीदने के लिए आपकी उम्र 30 से 79 साल तक होनी चाहिए. इसे आप एक साल से लेकर 12 साल तक के डेफरमेंट पीरियड के लिए ले सकते हैं. आपको पेन्शन या एन्यूटी का फायदा 31 से 80 साल के बीच में होगा. इसकी खास बात है कि अगर किसी पॅालिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है. तो उसके नॅामिनी को डेथ बेनिफिट मिलता है.
एलआईसी जीवन शांति स्कीम पर आप लोन भी ले सकते हैं. और अगर आप इस पॅालिसी को सरेंडर करना चाहते हैं. तो इसका भी ऑप्शन इस स्कीम के तहत मिलता है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:02 PM IST