SBI में डिपॉजिट पर कमाएं ज्यादा ब्याज, सीनियर सिटीजन के लिए काम की खबर
SBI special FD में सीनियर सिटीजन वीकेयर डिपॉजिट स्कीम में 0.80 फीसदी ज्यादा ब्याज हासिल कर सकते हैं.
(Representational)
(Representational)
SBI special fd scheme: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में सीनियर सिटीजंस (Senior Citizen) फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed deposit) कर ज्यादा ब्याज कमा सकते हैं. SBI की खास ‘SBI वीकेयर डिपॉजिट’ (SBI Wecare Deposit) में जमा पर सीनियर सिटीजन को 80 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज मिल रहा है. SBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, यह स्कीम 31 मार्च 2022 तक प्रभावी है.
मई 2020 में लॉन्च हुई थी स्कीम
SBI ने मई 2020 में सीनियर सिटीजन के लिए ‘SBI वीकेयर डिपॉजिट’ लॉन्च किया था. इसमें सीनियर सिटीजन को '5 साल या उससे ज्यादा' की टेन्योर के रिटेल टर्म डिपॉजिट के मामले में, उनके लिए लागू ब्याज दर से 0.30 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज मिलता है. इस तरह, अब सीनियर सिटीजन वीकेयर डिपॉजिट स्कीम में 0.80 फीसदी ज्यादा ब्याज हासिल कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
5 साल के डिपॉजिट पर 6.20% ब्याज
SBI अपने टर्म डिपॉजिट यानी FD पर आम कस्टमर्स के मुकाबले 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज देता है. जैसे, SBI अभी 5 साल के डिपॉजिट पर सालाना 5.40 फीसदी ब्याज दे रहा है. इसमें अगर जमाकर्ता सीनियर सिटीजन है, तो उसे 5.90 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा. वहीं, अगर सीनियर सिटीजन ने 'वीकेयर डिपॉजिट' स्कीम में FD कराई है, तो 0.30 फीसदी एक्स्ट्रा ब्याज मिलेगा. इस तरह, सीनियर सिटीजन को 5 साल की एफडी पर 6.20 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा. यह ब्याज दरें रिटेल टर्म डिपॉजिट यानी 2 करोड़ रुपये से कम के जमा पर हैं.
SBI वीकेयर डिपॉजिट के तहत मिलने वाले एक्स्ट्रा ब्याज का फायदा नए अकाउंट खुलवाने और डिपॉजिट का रिन्युअल कराने दोनों पर मिलेगा. इस बात का ध्यान रखें कि अगर अगर आप प्रीमैच्योरि विद्डॉ करते हैं, तो आपको एक्स्ट्रा ब्याज का फायदा नहीं होगा.
04:22 PM IST