PPF-NSC में पैसा लगाने का नया तरीका, Post ऑफिस ने बदले नियम
अगर आप PPF, NSC या RD खाता शुरू करना चाहते हैं तो स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स में निवेश करना पहले से ज्यादा आसान हो गया है. Post ऑफिस ने इसे और सरल बना दिया है.
अगर आप PPF, NSC या RD खाता शुरू करना चाहते हैं तो स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स में निवेश करना पहले से ज्यादा आसान हो गया है. Post ऑफिस ने इसे और सरल बना दिया है. डाकघर में अब सभी सेविंग स्कीम का खाता खोलने के लिए एक ही Format अनिवार्य कर दिया है.
Post ऑफिस ने इसका सर्कुलर जारी किया है, जिसके मुताबिक PPF, सुकन्या समृद्धि अकाउंट, NSC खरीदने के लिए अब एक कॉमन फॉर्म निवेशक को भरना होगा. इसके जरिए ही हर सेविंग स्कीम के खाते खुलेंगे.
NSC के लिए नया फॉर्म
अगर आप NSC खरीदना चाहते हैं तो अकाउंट ओपन करने के लिए अकाउंट/परचेज ऑफ सर्टिफिकेट (AOF) खोलने वाले आवेदन पत्र का इस्तेमाल होगा. इसके साथ Form SB 103 (पे-इन स्लिप) की शुरुआत की गई है. जबकि NSC मेच्योर होने पर अकाउंट बंद करने के लिए Form SB-7A लगेगा. इसका इस्तेमाल PPF, Sukanya Samridhi yojna खाते को बंद करने के लिए होगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
खाता पूरी तरह बंद करने के लिए यह फॉर्म
अगर सीनियर सिटीजन अपना खाता पूरी तरह बंद करना चाहते हैं तो इसके लिए Form SB-7B लगेगा, जिसके जरिए PPF, NSC खाता बंद हो सकेगा.
Zee Business Live TV
इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस (Post Office) ने अपनी इंश्योंरेस पॉलिसी का प्रीमियम भरने की तारीख को लॉकडाउन के चलते आगे बढ़ा दिया है. आप 30 जून 2020 तक पोस्ट ऑफिस का प्रीमियम जमा कर सकते हैं.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
इंडिया पोस्ट (India Post) ने डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा के प्रीमियम जमा करने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 30 जून कर दी है. डाक विभाग के मुताबिक, किसी भी ग्राहक को Lockdown के कारण आवाजाही पर रोक है. डाक विभाग ने भी इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम जमा करने की तारीख आगे बढ़ा दी है. इससे लोगों को बिना किसी एक्सट्रा फीस के अपना प्रीमियम जमा करने की सहूलियत मिलेगी.
03:39 PM IST