सरकारी स्कीम में गारंटीड कमाई; इस दिवाली लगाएं ₹5 लाख, 5 साल में सिर्फ ब्याज से पाएं ₹1.97 लाख, टैक्स अलग से बचेगा
Government Deposit Scheme: इस दिवाली बिना किसी तरह का जोखिम लिए गारंटीड कमाई करना चाहते हैं, तो सरकारी स्कीम्स बड़े काम की हो सकती हैं. सरकार की स्माल सेविंग्स स्कीम्स (Small Savings Schemes) में निवेश कर आप एक निश्चित समय में फिक्स आमदनी कर सकते हैं.
(Representational Image)
(Representational Image)
Government Deposit Scheme: इस दिवाली बिना किसी तरह का जोखिम लिए गारंटीड कमाई करना चाहते हैं, तो सरकारी स्कीम्स बड़े काम की हो सकती हैं. सरकार की स्माल सेविंग्स स्कीम्स (Small Savings Scheme) में निवेश कर आप एक निश्चित समय में फिक्स आमदनी कर सकते हैं. साथ ही इन स्कीम्स में जमा पैसा पूरी तरह सेफ रहता है. अगर आप ऐसी किसी स्कीम में पैसा लगाने का मन बना चुके हैं, तो पोस्ट ऑफिस की टर्म डिपॉजिट स्कीम (Term Deposti Scheme) एक बेस्ट ऑप्शन है. Post Office में आप 1 से 5 साल तक के लिए Term Deposit कर सकते हैं. सरकार स्माल सेविंग्स की ब्याज दरों की हर तिमाही समीक्षा करती है.
₹5 लाख जमा पर सिर्फ ₹2 लाख ब्याज इनकम
पोस्ट ऑफिस की टर्म डिपॉजिट में 5 साल के जमा पर फिलहाल 6.7 फीसदी सालाना मिल रहा है. अगर कोई व्यक्ति 5 साल के लिए 5 लाख रुपये जमा करता है, तो उसे मैच्योरिटी पर 6,97,033 लाख रुपये मिलेंगे. यानी, सिर्फ ब्याज से 1,97,033 लाख रुपये की गारंटीड इनकम होगी. वहीं, एक साल के डिपॉजिट पर 5.5 फीसदी, 2 साल की जमा पर 5.7 फीसदी और 3 साल के टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दर 5.8 फीसदी सालाना मिल रहा है.
5 साल के जमा पर मिलेगा टैक्स डिडक्शन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
पोस्ट ऑफिस में 5 साल के टर्म डिपॉजिट पर इनकम टैक्स एक्ट के सेशन 80C के अंतर्गत टैक्स डिडक्शन का फायदा मिलता है. एक फाइनेंशियल ईयर में 1.5 लाख रुपये तक निवेश पर टैक्स डिडक्शन का फायदा लिया जा सकता है. इसमें 5 साल का लॉक इन पीरियड होता है. जोखिम नहीं लेने वाले निवेशकों के लिए यह अच्छा ऑप्शन है.
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में कोई भी भारतीय सिंगल या जॉइंट अकाउंट ओपन करवा सकता है. वहीं जिनकी उम्र 10 साल से ज्यादा है या फिर वो दिमागी रूप से कमजोर है, वो भी इसमें अकाउंट खुलवा सकता है. इसमें 1000 रुपये से अकाउंट खुलवा सकते हैं. मैक्सिमम डिपॉजिट की लिमिट नहीं है.
06:03 PM IST