सरकार की इन 5 पोस्ट ऑफिस स्कीम में करें Invest, मिलेगा गारंटीड रिटर्न
Post Office Scheme: अगर आप किसी ऐसे सरकारी स्कीम की तलाश में है, जहां आपका पैसा सुरक्षित के साथ अच्छा रिटर्न भी सुनिश्चित करे तो आपको एक बार इस स्कीम के बारे में जानना चाहिए.
भविष्य संवारने के लिए केवल बड़ी रकम की जरूरत नहीं होती है. बल्कि, सही वक्त पर निवेश (Invest) का फैसला भी अहम होता है. इसलिए आप अभी इन्वेस्टमेंट का फैसला लेंगे तो उसका फायदा आपको लॉन्ग टर्म में मिलेगा. इसीलिए आज आज हम आपको सरकार की ऐसी ही 5 सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली स्कीम्स के बारे में बता रहे हैं.
1. भविष्य निधि योजना (Public Provident Fund Scheme)
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्कीम में मिनिमम 500 रुपये से अकाउंट खुलवा सकते हैं. यह अकाउंट नजदीकी पोस्ट ऑफिस की ब्रांच या डेजिग्नेटेड बैंक ब्रांच में खुलवाया जा सकता है. इस अकाउंट में एक वित्त वर्ष में मिनिमम 500 और मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये डिपॉजिट कर सकते हैं. 1 जनवरी 2023 से इस स्कीम में सालाना 7.1 फीसदी ब्याज मिल रहा है. PPF अकाउंट की मेच्योरिटी 15 साल होती है.
2. किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra)
किसान विकास पत्र (KVP) एक निश्चित दर वाली छोटी बचत योजना है, जिसमें आपको एकमुश्त रकम को जमा करना होता है. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम को खासतौर से किसानों के लिए बनाया गया है. मौजूदा समय में इस स्कीम पर 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्कीम में आप न्यूनतम 1000 रुपए और 100 के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं. अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है. अच्छी बात ये है कि इस योजना के तहत कितने भी अकाउंट खोले जा सकते हैं.
TRENDING NOW
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
3. सुकन्या समृद्धि खाता (Sukanya Samriddhi Account)
बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सरकार की ओर से सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) चलाई जाती है. इस स्कीम में गारंटीड ब्याज मिलता है और कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का फायदा मिलता है. मौजूदा समय में इस योजना पर 8 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. बता दें कि SSY में न्यूनतम निवेश 250 रुपए और अधिकतम डेढ़ लाख रुपए सालाना जमा किए जा सकते हैं.
4. नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (National Savings Certificates)
NSC की ये स्कीम बिना रिस्क लिये गारंटीड कमाई का बेहतरीन तरीका है. NSC की ब्याज दरें 7 फीसदी से बढ़ाकर 7.7 फीसदी सालाना कर दी गई हैं. पोस्ट ऑफिस की इस स्माल सेविंग्स स्कीम्स की खासियत यह है कि इसमें निवेश की मैक्सिमम लिमिट नहीं है. वहीं, इसमें मल्टीपल अकाउंट खुलवाए जा सकते हैं. NSC में डिपॉजिट पर इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के अंतर्गत 1.5 लाख रुपये तक टैक्स डिडक्शन का भी फायदा मिलता है. पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अगर आप 1000 रुपये से NSC में निवेश करते हैं तो अगले 5 साल बाद आपको 1,449 रुपये मिलेंगे.
ये भी पढ़ें: बिजनेस के लिए पैसा चाहिए तो, सरकार की इन स्कीम से मिलेगा फायदा, चेक करें डीटेल्स
5. डाकघर बचत खाता (Post Office Saving Account)
पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट में मिनिमम 500 रुपए होने जरूरी हैं. अमाउंट कम है और वित्तवर्ष खत्म होते-होते ये इस लिमिट से नीचे ही रहता है तो 50 रुपए मेंटेनेंस फीस काट लिया जाएगा. इसमें आपको 4.0% प्रति वर्ष के हिसाब से ब्याज मिलता है. बैंक की तरह ही आपको पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट पर भी कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:03 PM IST