₹1,00,000, ₹2,00,000 या ₹5,00,000 पोस्ट ऑफिस NSC में किए निवेश तो कितना मिलेगा रिटर्न? देखें कैलकुलेशन
Written By: सुचिता मिश्रा
Sat, Jul 13, 2024 09:30 AM IST
NSC Calculator: पोस्ट ऑफिस NSC ऐसी स्कीम है जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोर्टफोलियो का भी हिस्सा है. इस स्कीम में आपको 7.7 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. 5 साल बाद स्कीम मैच्योर होती है, साथ ही सेक्शन 80C के तहत टैक्स बेनिफिट देने वाली स्कीम है. अगर आप इस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो जानिए ₹1,00,000, ₹2,00,000, ₹3,00,000, ₹4,00,000 और ₹5,00,000 के निवेश पर कितना फायदा मिलेगा.
1/5
₹1,00,000 के निवेश पर कितना फायदा
2/5
₹2,00,000 के निवेश पर क्या मिलेगा
TRENDING NOW
3/5
₹3,00,000 के निवेश कितना ब्याज मिलेगा
4/5