Post Office: इस स्कीम में ₹5,00,000 के निवेश पर ब्याज से होगी ₹2,24,974 की कमाई, लेकिन भूलकर भी न करें ये गलती वरना…
पोस्ट ऑफिस की कई स्कीम्स हैं, जिसमें बेहतर ब्याज दरों का फायदा मिलता है. ऐसी ही एक स्कीम Post Office Time Deposit है. इस स्कीम के जरिए आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं. लेकिन अगर एक गलती कर दी तो आपको तगड़ा नुकसान भी हो सकता है.
Post Office में भी बैंक की तरह तमाम स्कीम्स चलाई जाती हैं और उन पर अच्छा खासा ब्याज भी मिलता है. उन्हीं स्कीम्स में से एक Post Office Time Deposit स्कीम है, जिसे सामान्य भाषा में हम Post Office FD कहते हैं. पोस्ट ऑफिस में आपको 1, 2, 3 और 5 साल के टेन्योर वाली एफडी के ऑप्शंस मिलते हैं. टेन्योर के हिसाब से सभी पर ब्याज दर अलग-अलग है. लेकिन अगर आप ज्यादा मुनाफे के लिहाज से निवेश करना चाहते हैं तो 5 साल के टेन्योर वाली एफडी में निवेश करें. इसमें आपको ज्यादा ब्याज दर का फायदा मिलेगा, साथ ही टैक्स बेनिफिट भी मिलेगा. लेकिन अगर आप इसमें निवेश कर रहे हैं तो इसे 5 साल से पहले तुड़वाने की भूल न कीजिएगा, वरना आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा.
5 साल में ₹5,00,000 को ₹7,24,974 बनाएगी ये FD
पहले बात मुनाफे की करें तो टाइम डिपॉजिट में मौजूदा समय में 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है. ऐसे में अगर आप ₹5,00,000 इसमें निवेश करते हैं तो 5 साल में इस पर ₹2,24,974 ब्याज से ही मिल जाएगा. ऐसे में 5 साल बाद मैच्योरिटी पर आपको ₹7,24,974 मिलेंगे. इसके अलावा इस एफडी पर आपको सेक्शन 80C के तहत टैक्स बेनिफिट भी मिलेगा.
समय से पहले तुड़वाई तो होगा बड़ा नुकसान
अगर आप इस एफडी से अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो इसे टेन्योर पूरा होने से पहले न तुड़वाएं, वरना आपको बड़ा नुकसान होगा. नियम के मुताबिक 5 साल के टेन्योर वाली एफडी अकाउंट को अगर आप 6 महीने के बाद लेकिन 1 वर्ष पूरा होने से पहले ही बंद करवा देते हैं तो आपको निवेश पर सेविंग्स अकाउंट पर लागू ब्याज दर के हिसाब से रिफंड मिलेगा. मौजूदा समय में पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट पर 4% के हिसाब से ब्याज मिल रहा है.
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
वहीं अगर एफडी को एक साल के बाद बंद कराते हैं तो आपको टाइम डिपॉजिट पर लागू मौजूदा ब्याज दर से 2% ब्याज काटकर के पैसा वापस किया जाएगा. यानी अगर आपको 7.5% के हिसाब से ब्याज मिल रहा है तो प्री-मैच्योर क्लोजर की स्थिति में ये ब्याज घटकर 5.5% के हिसाब से मिलेगा.
क्या हैं पोस्ट ऑफिस TD की ब्याज दरें
- एक वर्षीय खाते पर- 6.9% सालाना ब्याज
- दो वर्षीय खाते पर- 7.0% सालाना ब्याज
- तीन वर्षीय खाते पर- 7.1% सालाना ब्याज
- पांच वर्षीय खाते पर- 7.5 % सालाना ब्याज
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट से जुड़ी खास बातें
- पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में आप न्यूनतम 1000 रुपए जमा कर सकते हैं और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है.
- आप जितने चाहें उतने अकाउंट खुलवा सकते हैं, अकाउंट को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं है.
- अकाउंट खोलते समय जो भी ब्याज दर होगी, अकाउंट की अवधि पूरी होने तक वही ब्याज दर लागू रहेगी.
- पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में आपके निवेश पर ब्याज की गणना तिमाही चक्रवृद्धि के आधार पर होती है लेकिन ये ब्याज इकट्ठा होकर आपके अकाउंट में जमा, साल के अंत में होता है.
- जिस तारीख को आपने अकाउंट खोला था, उससे ठीक एक साल पूरा होने पर आपके अकाउंट में ब्याज जमा कर दिया जाएगा.
- 18 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति TD अकाउंट ओपन करवा सकता है. बच्चों के लिए उनके माता-पिता या अभिभावक की ओर से खाता खुलवाया जा सकता है.
- 10 साल की उम्र पूरी कर चुका है बच्चा अपने हस्ताक्षर से अपने खाता का संचालन कर सकता है. वह खुद भी अपने नाम पर यह अकाउंट खुलवा सकता है.
- अगर आप 5 साल के लिए टाइम डिपॉजिट अकाउंट खुलवाते हैं तो उसमें जमा पैसों पर आप सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट ले सकते हैं.
10:00 AM IST