Post Office की इस स्कीम में निवेश किया है पैसा तो कर दीजिए बस ये 1 काम...मूल से ज्यादा ब्याज मिल जाएगा
बैंक की तरह पोस्ट ऑफिस में भी कई तरह की स्कीम्स चलाई जाती हैं. कुछ स्कीम्स तो ऐसी हैं जिन पर बैंक से बेहतर रिटर्न पोस्ट ऑफिस में मिलता है. FD भी उनमें से एक है. इस स्कीम के जरिए आप मूल रकम से ज्यादा ब्याज से कमा सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको एक ट्रिक लगानी होगी. यहां जानिए इस बारे में.
Post Office Time Deposit: बैंक की तरह पोस्ट ऑफिस में भी कई तरह की स्कीम्स चलाई जाती हैं. कुछ स्कीम्स तो ऐसी हैं जिन पर बैंक से बेहतर रिटर्न पोस्ट ऑफिस में मिलता है. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट भी इसमें से एक है. सामान्य भाषा में इसे पोस्ट ऑफिस एफडी कहा जाता है. अगर आप सुरक्षित निवेश को पसंद करते हैं तो Post Office FD में निवेश कर सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस में 1, 2, 3 और 5 सालों के लिए एफडी का ऑप्शन मिलता है. अगर आप पोस्ट ऑफिस में 5 साल की एफडी में निवेश करते हैं या कर चुके हैं तो आप इसके ब्याज अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं और अपनी रकम को दोगुने से भी ज्यादा बना सकते हैं यानी मूल रकम से ज्यादा आप ब्याज से कमा सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको एक काम करना होगा. समझ लीजिए अपने फायदे की बात.
ऐसे डबल से ज्यादा होगा पैसा
पोस्ट ऑफिस स्कीम पर टेन्योर के हिसाब से अलग-अलग ब्याज मिलता है. अगर आप एक साल की एफडी में निवेश करेंगे तो आपको 6.9%, दो साल की एफडी पर 7%, तीन साल की एफडी पर 7.1% और पांच साल की एफडी पर 7.5% के हिसाब से ब्याज मिलता है. लेकिन अगर आप अपनी रकम को दोगुने से ज्यादा करना चाहते हैं, तो आपको पहले 5 साल की एफडी में निवेश करना होगा और इस एफडी का अगले 5 सालों के लिए एक्सटेंशन कराना होगा. बता दें 5 साल की एफडी पर टैक्स बेनिफिट भी मिलता है.
5 लाख रुपए बनेंगे 10 लाख से ज्यादा
TRENDING NOW
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
अगर आप पोस्ट ऑफिस एफडी में 5 साल के लिए निवेश करते हैं, तो आपको 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलेगा. पोस्ट ऑफिस कैलकुलेटर के हिसाब से देखें तो 5,00,000 रुपए के निवेश पर आपको 5 वर्षों में 2,24,974 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे यानी मैच्योरिटी पर कुल 7,24,974 रुपए मिलेंगे. लेकिन अगर आप इसे एक बार एक्सटेंड करवा दें यानी 5 साल और जारी रखें तो कुल 10 वर्षों में आपको इस पर 5,51,175 रुपए का ब्याज मिलेगा. यानी आपका ब्याज आपके मूल से भी ज्यादा होगा. ऐसे में 10 सालों में आप 10,51,175 रुपए के मालिक होंगे.
ये हैं एक्सटेंशन के नियम
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट को मैच्योरिटी की तारीख से यहां बताई जा रही निर्धारित अवधि के अंदर बढ़ाया जा सकता है. 1 साल की एफडी को मैच्योरिटी की तारीख से 6 महीने के भीतर बढ़ाया जा सकता है, 2 साल की एफडी को मैच्योरिटी पीरियड के 12 महीने के अंदर और 3 व 5 साल की एफडी के एक्सटेंशन के लिए मैच्योरिटी पीरियड के 18 महीने के अंदर सूचित करना होगा. इसके अलावा अकाउंट ओपन करते समय भी मैच्योरिटी के बाद अकाउंट एक्सटेंशन की रिक्वेस्ट कर सकते हैं. परिपक्वता के दिन संबंधित टीडी खाते पर लागू ब्याज दर एक्सटेंडेड पीरियड पर लागू होगी.
08:00 AM IST