PM Kisan: किन किसानों को नहीं मिलेगी ₹2000 की 13वीं किस्त, ऐसे चेक कर सकते हैं अपना नाम
PM Kisan: केंद्र सरकार की ओर से कई किसानों को 2000 रुपए की किस्त का फायदा नहीं दिया जाता है. अगर आप भी उन्हीं किसानों में से एक हैं तो पहले यहां देख लें कि स्टेटस कैसे चेक करना है.
PM Kisan: देश के किसानों को आर्थिक मदद देने और उनकी आय को दोगुना करने के लिए लिए केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई थी, ये योजना साल 2019 में शुरू हुई थी और इस योजना के तहत अबतक किसानों को केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से 12 किस्त दी जा चुकी हैं. पीएम किसान सम्मान (PM Kisan Samman Yojana) की 13वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. हालांकि केंद्र सरकार की ओर से अभी तक 13वीं किस्त कब दी जाएगी, इसकी कोई आधिकारिक डेट सामने नहीं आई है. लेकिन पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली किस्त से पहले ये जान लेना ज्यादा जरूरी है कि क्या आप पीएम किसान सम्मान निधि के लिए योग्य किसान हैं भी या नहीं.
इन किसानों को नहीं मिलता फायदा
- किसान परिवार का कोई सदस्य टैक्स जमा करता है तो उसे इस स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा
- जिनके पास कृषि योग्य जमीन नहीं है, उन्हें इस स्कीम से बाहर रखा गया है
- अगर कृषि योग्य जमीन है लेकिन वो दादा, पिता के नाम से है या परिवार के दूसरे सदस्य के नाम से है तो स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा
- अगर कोई कृषि मालिक सरकारी नौकरी में है तो उसे पीएम किसान का लाभ नहीं मिलेगा
- रजिस्टर्ड डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, सीए भी इस योजना से बाहर हैं
- किसी किसान को सालाना 10000 रुपए पेंशन मिलती है तो वो इस स्कीम से बाहर हैं
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा अगर आप इन सभी शर्तों में से किसी भी शर्त को पूरा नहीं करते हैं तो पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना का फायदा उठा सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर कराना होगा.
ये भी पढ़ें: PM Kisan: योग्य होने के बाद भी अगर खाते में नहीं आते हैं ₹2000, यहां कर सकते हैं संपर्क
PM Kisan Samman Nidhi में कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन
- ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना है
- ‘New Farmer Registration’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- किसान को अपना आधार नंबर दर्ज करना है
- कैप्चा कोड डालकर राज्य को चुनना है
ये भी पढ़ें: PM Kisan: 13वीं किस्त का है इंतजार! ₹2000 तभी मिलेंगे जब होगी e-KYC, यहां जानिए पूरी प्रोसेस
किस्त का फायदा उठाने के लिए e-KYC जरूरी
बता दें कि पीएम किसान सम्मान योजना के तहत स्कीम का फायदा उठाने के लिए किसानों को ई-केवाईसी कराना जरूरी है. बिना ई-केवाईसी के किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पैसे नहीं आएंगे. पीएम किसान सम्मान के अलावा पीएम मोदी इस कार्यक्रम वन नेशन वन फर्टिलाइजर योजना को भी लॉन्च करेंगे.
04:41 PM IST