PM Kisan: इस दिन खाते में पहुंचेगा 18वीं किस्त का पैसा, ऐसे चेक करें लिस्ट में आपका नाम है या नहीं
PM Kisan Samman Nidhi की 18वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को महाराष्ट्र के वाशिम जिले में आयोजित एक समारोह के दौरान पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी करेंगे.
पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 18वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 अक्टूबर शनिवार को महाराष्ट्र के वाशिम जिले में आयोजित एक समारोह के दौरान पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी करेंगे. इससे देश भर के 9.4 करोड़ से अधिक किसानों को DBT के जरिए 20,000 करोड़ रुपए की सहायता मिलेगी. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी.
18वीं किस्त जारी किए जाने के साथ ही 'पीएम-किसान सम्मान निधि' के तहत किसानों को जारी कुल धनराशि लगभग 3.45 लाख करोड़ रुपए हो जाएगी. कार्यक्रम में देश भर के लगभग 2.5 करोड़ किसान वेबकास्ट के जरिए शामिल होंगे. कार्यक्रम में 732 कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके), एक लाख से अधिक प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां और पांच लाख सामान्य सेवा केंद्र हिस्सा लेंगे. इसके अलावा, प्रधानमंत्री 'नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना' की 5वीं किस्त भी जारी करेंगे, जिसके तहत लगभग 2,000 करोड़ रुपये का वितरण किया जाएगा.
लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, ऐसे चेक करें
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए चलाई जाती है. इसमें सरकार हर 4 महीने के अंतराल पर 2,000-2,000 रुपए की तीन किस्तें किसानों के बैंक अकाउंट में जमा करती है. कई बार कुछ गलतियों के कारण इस लिस्ट से कुछ लोगों का नाम कट भी सकता है. आपका नाम लिस्ट में है या नहीं, आप बहुत आसानी से इसे चेक कर सकते हैं. इसके लिए https://pmkisan.gov.in/ इस लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद Know Your Status के विकल्प पर जाएं. यहां आपसे रजिस्ट्रेशन नंबर पूछा जाएगा. रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर अपना स्टेटस चेक करें.
रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पता हो तो
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
अगर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पता तो Know your registration no. के विकल्प पर क्लिक करें और मोबाइल नंबर डालें और फिर कैप्चा डालें.इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. ओटीपी डालने के बाद आपको आपका रजिस्ट्रेशन नंबर पता चल जाएगा. उसके बाद फिर से होम पर जाएं और Know Your Status पर क्लिक करें और फिर रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर अपना स्टेटस चेक करें.
यहां मिलेगा नाम
इसके बाद राइट साइड में दिख रहे Beneficiary List के विकल्प पर क्लिक करें. यहां आपको अपना राज्य, जिला, सब-जिला, ब्लॉक, और गांव का चुनाव करना होगा. इसके बाद Get Report के ऑप्शन पर क्लिक करें. अब आपके सामने आपके पूरे गांव की Beneficiary List लिस्ट खुल जाएगी जिसको इस योजना का लाभ मिल रहा है. इसमें आप अपना नाम आसानी से ढूंढ सकते हैं और पता कर सकते हैं कि आपका नाम इस लिस्ट में जुड़ा है या नहीं.
समस्या होने पर यहां करें संपर्क
अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्टर्ड हैं और आपको किसी भी तरह की समस्या है तो आप 155261/011-24300606 हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके अपनी समस्या के बारे में बात कर सकते हैं. इसके अलावा आप pmkisan-ict@gov.in पर ई-मेल के जरिए भी शिकायत कर सकते हैं. वहीं पीएम किसान एआई चैटबॉट (किसान ई-मित्र) के जरिए भी हर सवाल का जवाब प्राप्त कर सकते हैं.
इन वजहों से लिस्ट से कट सकता है आपका नाम
1. लाभार्थी की बैंक डीटेल्स गलत होने पर
2. गलत Bank Details की वजह से
3. बहिष्करण श्रेणी के तहत आने पर
4. आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक ना होने पर
5. आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम होने पर
6. पीएम किसान eKYC ना करवाने पर
09:15 AM IST