PM Kisan 18th Installment: लाभार्थी किसान सावधान! ये दो चीजें भूले तो लिस्ट से हट जाएगा नाम, नहीं मिलेंगे ₹2000
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Sep 28, 2024 10:09 AM IST
PM Kisan 18th installment: पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त जारी होने की तारीख का ऐलान हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 अक्टूबर 2024 को महाराष्ट्र के वाशिम से पीएम किसान (PM Kisan) की 18वीं किस्त जारी करेंगे. इसके माध्यम से 9.5 करोड़ लाभार्थी किसानों को ₹20,000 करोड़ की धनराशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी.
1/5
हर 4 माह के अंतराल में मिलती है रकम
2/5
पूरी करनी होंगी ये शर्तें
TRENDING NOW
3/5
eKYC अनिवार्य
पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी एक अनिवार्य प्रक्रिया है, जिसे तहत आधार से लिंक मोबाइल नंबर या सीएससी सेंटर से बायोमीट्रिक तरीके से पूरा किया जा सकता है. अगर आपने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है या कुछ कमी रह गई है तो आपकी किस्त अटक सकती है. इसके लिए पीएम किसान के पोर्टल पर जाकर आप स्थिति देख सकते हैं.
4/5
e-KYC Status कैसे चेक करें?
पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसान अपने KYC का स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें pmkisan.gov.in पर जाना होगा. यहां Farmers Corner दिखेगा. इसमें सबसे पहला विकल्प आएगा e-KYC का. इस पर क्लिक करें. इसके बाद OTP based e-KYC लिखा होगा और आपसे अपना आधार नंबर डालने को कहा जाएगा. आधार नंबर डालने पर आपको अपना स्टेटस पता चल जाएगा. अगर केवीईसी अधूरा है तो आप इसे अपडेट कर सकते हैं.
5/5