एडल्ट ही नहीं बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए भी Children’s Mutual Fund में कर सकते हैं निवेश, जानें डीटेल्स
म्युचुअल फंड में छोटी-छोटी राशि का इंवेस्टमेंट कर आप अपने बच्चे के फ्यूचर के लिए एक अच्छा फंड बना सकते हैं.
हर पेरेंट्स चाहते हैं कि उनके बच्चे का भविष्य आर्थिक रूप से सुरक्षित बने. पेरेंट्स अपने बच्चे के लिए कॅालेज फंड या फिर बच्चे के स्टार्ट अप प्रोजेक्ट के लिए सीड मनी का प्रबंध करते हैं. इसके लिए फंड बनाने के लिए चाइल्डकेयर फंड एक अच्छा तरीका हो सकता है. आजकल आपकी जरुरत के हिसाब से चिल्ड्रन गिफ्ट फंड, चिल्ड्रन एसेट प्लान और चिल्ड्रन करियर प्लान जैसी स्कीमें मार्केट में उपलब्ध हैं. ये ज्यादातर हाइब्रिड म्यूचुअल फंड होते हैं. इस तरह के म्यूचअल फंड में कॅार्पस के एक हिस्से को सेफ बॅान्ड में इन्वेस्ट करते हैं. और इसके साथ ही डेट बॅान्ड से हाई रिटर्न के लिए स्टॅाक मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते हैं. इन फंड में इन्वेस्ट करने में रिस्क कम रहती है. Children’s mutual fund 18 साल से कम उम्र तक के बच्चों के लिए ही ले सकते हैं. इस तरह के फंड का लॅाक इन पीरियड 5 साल तक का होता है.
कैसे करें यहां निवेश
Children’s Mutual Fund में 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए ले सकते हैं. इन फंड को बच्चों के नाम पर ही लिया जा सकता है. आप इन फंड में ज्वॅाइंट अकाउंट की तरह इन्वेस्ट नहीं कर सकते हैं. इंवेस्टमेंट करते समय आपके पास बच्चे की आयु प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र या पासपोर्ट की फोटोकॅपी और बच्चे के साथ पेरेंट्स के रिश्ते का प्रूफ होना चाहिए. Systematic Investment Plan (एसआईपी) में डायरेक्ट पूरी राशि इन्वेस्ट करने की जगह मंथली किस्त भरनी चाहिए. ये एसआईपी आपके बच्चे के बालिग होने तक ही जारी रहेगा. एक बार जब बच्चा 18 वर्ष का हो जाता है, तो एसआईपी बंद हो जाएगी. हमेशा बच्चे से जुड़े स्पेसिफिक टार्गेट प्लान के लिए फंड में इन्वेस्ट करना चाहिए. ऐसा करने से फंड को मॅानिटर करना आसान हो जाता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
यहां मिलती है Children Mutual Funds की सुविधा
अगर आप चिल्ड्रन म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो HDFC Child Gift fund, UTI Children Career Investment Regular Plan और ICICI द्वारा प्रोवाइड किए जा रहे Prudential Child Care Gift Plan में निवेश कर सकते हैं. निवेश करने से पहले आप रिटर्न्स की जानकारी ले सकते हैं.
08:40 AM IST