Holi पर खुला निवेश का नया विकल्प, FD से ज्यादा मिल सकता है रिटर्न, 5000 रुपये से करें शुरुआत
Mutual Fund NFO Alert: यूटीआई म्युचुअल फंड (UTI Mutual Fund) ने यूटीआई लॉन्ग ड्यूरेशन फंड (UTI Mutual Fund) लॉन्च किया है. यह एक ओपन-एंडेड डेट स्कीम है, जो डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करती है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Mutual Fund NFO Alert: होली के अवसर पर निवेश का नया विकल्प खुला है. यूटीआई म्युचुअल फंड (UTI Mutual Fund) ने यूटीआई लॉन्ग ड्यूरेशन फंड (UTI Mutual Fund) लॉन्च किया है. यह एक ओपन-एंडेड डेट स्कीम है, जो डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करती है. इस स्कीम में रीसेट के लिए 7 साल की मैकाले अवधि होगी. न्यू फंड ऑफर (NFO) 6 मार्च 2023 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. इसमें 15 मार्च 2023 तक निवेश किया जा सकता है.
₹5,000 करना होगा निवेश
UTI लॉन्ग ड्यूरेशन फंड के लिए मिनिमम एप्लिकेशन अमाउंट 5,000 रुपये है. उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं. एनएफओ पीरियड के दौरान, स्कीम की यूनिट्स 10 रुपये प्रति यूनिट के फेस वैल्यू पर बेची जाएंगी. यह स्कीम रेगुलर प्लान और डायरेक्ट प्लान के साथ ग्रोथ और IDCW विकल्पों के साथ पेशकश की जाएगी. इस स्कीम को CRISIL लॉन्ग ड्यूरेशन फंड AIII इंडेक्स के खिलाफ बेंचमार्क किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Gold Hallmarking: गोल्ड हॉलमार्किंग पर आया बड़ा अपडेट, शुरू होगी ये व्यवस्था, क्वालिटी की मिलेगी गारंटी
किसे करना चाहिए निवेश
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
UTI AMC के CIO वेट्री सुब्रमण्यम ने कहा, इक्विटी और फिक्स्ड इनकम फंड के मिक्स में निवेश करके अपने निवेश पोर्टफोलियो में डाइवर्सिफाइ लाना महत्वपूर्ण है. इससे आपको जोखिम कम करने और पोर्टफोलियो की अस्थिरता कम करने में मदद मिलेगी. लंबी अवधि के वित्तीय लक्ष्यों वाले निवेशकों के लिए लंबी अवधि की रेगुलर इनकम वाले फंड एक बेहतर विकल्प हैं, जैसे रिटायरमेंट के लिए बचत करना या बच्चे की शिक्षा के लिए फंडिंग करना आदि. ये फंड लॉन्ग टर्म में स्टेबल सोर्स इनकम, कंपाउंडिंग और कैपिटल बनाने में मदद करता है. इसके अलावा, लॉन्ग टर्म के डेट फंड में निवेशक 3 साल की होल्डिंग अवधि के बाद टैक्स-एफिशिएंट विड्रॉल का बेनिफिट्स ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें- हिमाचल के किसान ने किया कमाल, रासायनिक खेती में बढ़ा खर्च तो अपनाया ये तरीका, अब लाखों में हो रही कमाई
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:18 PM IST