SIP के लिए ये 3 Value Funds बने ब्रोकरेज की पसंद; जानिए ₹10,000 मंथली निवेश से 5 साल में कितना बना फंड
SIP Return Top 3 Value Funds: ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने SIP के लिए 3 वैल्यू फंड्स को अपनी पसंद बताया है. इन तीनों फंड्स का बीते 5 साल का SIP रिटर्न करीब 19-20 फीसदी तक सालाना रहा है.
SIP Return Top 3 Value Funds: म्यूचुअल फंड में एक कैटेगरी वैल्यू फंड्स (Value Funds) की है. इक्विटी म्यूचुअल फंड्स की इस कैटेगरी की कई स्कीम्स में निवेशकों को लंबी अवधि में तगड़ा रिटर्न मिला है. वैल्यू फंड्स में काफी वॉलेटाइल माने जाते हैं. साथ ही साथ इनमें दमदार रिटर्न की भी उम्मीद रहती है. मार्च 2023 में वैल्यू/कांट्रा फंड्स में 1,044 करोड़ का इनफ्लो देखने को मिला. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने SIP के लिए 3 वैल्यू फंड्स को अपनी पसंद बताया है. इन तीनों फंड्स का बीते 5 साल का SIP रिटर्न करीब 19-20 फीसदी तक सालाना रहा है. इनमें 10,000 मंथली निवेश 5 साल में करीब 9.72 लाख तक फंड बन गया.
Sharekhan के पसंदीदा Top 3 Value Funds
ICICI Prudential Value Discovery Fund
ICICI प्रु वैल्यू डिस्कवरी फंड का SIP रिटर्न बीते 5 साल में 19.42 फीसदी सालाना रहा है. इस स्कीम में 10,000 रुपये का मंथली निवेश 5 साल में बढ़कर 9.72 लाख रुपये हो गया. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 1,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 100 रुपये है.
Nippon India Value Fund
निप्पॉन इंडिया वैल्यू फंड का SIP रिटर्न बीते 5 साल में 15.16 फीसदी सालाना रहा है. इस स्कीम में 10,000 रुपये का मंथली निवेश 5 साल में बढ़कर 8.76 लाख रुपये हो गया. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 500 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 1,000 रुपये है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
UTI Value Opportunities Fund
UTI वैल्यू अपॉर्च्युनिटी फंड का SIP रिटर्न बीते 5 साल में 13.41 फीसदी सालाना रहा है. इस स्कीम में 10,000 रुपये का मंथली निवेश 5 साल में बढ़कर 8.39 लाख रुपये हो गया. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 500 रुपये है.
(नोट: NAV- 25 अप्रैल 2023, सोर्स: वैल्यू रिसर्च)
क्या हैं Value Funds फंड्स?
वैल्यू फंड ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम्स हैं जो एक वैल्यू इन्वेस्टमेंट स्टैटजी फॉलो करती हैं. वैल्यू फंड उन शेयरों में निवेश करना चाहता है, जिन्हें फंडामेंटल खासियतों के आधार पर प्राइस में कम करके आंका जाता है. फंड हाउस की तरफ से निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों का चयन करने की मूल वजह यह है कि अस्थायी कारणों के चलते उनका वैल्यूएशन कम हो सकता है, लेकिन ये स्टॉक लंबे समय में हाई रिटर्न प्रदान करते हैं.वैल्यू फंड्स की डिविडेंड यील्ड ज्यादा होती है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां टॉप फंड्स की पिक ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले स्वयं पड़ताल करें या अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:52 PM IST