SIP इनफ्लो नई ऊंचाई पर, जून में ₹21262 करोड़ का रिकॉर्ड इनफ्लो; जानें कहां-कितना आया निवेश
Mutual Fund SIP: AMFI की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 40,608 करोड़ रुपये का इनफ्लो देखने को मिला. इक्विटी कैटेगरी में सबसे ज्यादा पैसा सेक्टोरल/थिमैटिक कैटेगरी में 22,353 करोड़ रुपये का हुआ.
Mutual Fund SIP
Mutual Fund SIP
Mutual Fund SIP: म्यूचुअल फंड SIP के जरिए निवेश नई ऊंचाई पर पहुंच गया. जून 2024 में SIP के जरिए निवेशकों ने रिकॉर्ड 21,262 करोड़ रुपये म्यूचुअल फंड्स स्कीम्स में लगाए. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री इन इंडिया (AMFI) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 40,608 करोड़ रुपये का इनफ्लो देखने को मिला. इक्विटी कैटेगरी में सबसे ज्यादा पैसा सेक्टोरल/थिमैटिक कैटेगरी में 22,353 करोड़ रुपये का हुआ.
AMFI की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, जून में 21,262 करोड़ का रिकॉर्ड SIP इनफ्लो रहा. मई में यह आंकड़ा 20,904 करोड़ रुपये था.
जून में MF इंडस्ट्री नेट आउटफ्लो 43,637 करोड़ रुपये रहा. MF इंडस्ट्री का AUM 3.8% बढ़कर 61.16 लाख करोड़ रुपये हो गया. ओपन एंडेड डेट फंड नेट आउटफ्लो 1.07 लाख करोड़ रुपये रहा. जून में ओपन एंडेड डेट फंड AUM 14.13 लाख करोड़ दर्ज किया गया. पिछले महीने लिक्विड फंड नेट आउटफ्लो 80,350 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. जून में लिक्विड फंड का AUM 4.2 लाख करोड़ हो गया.
सेक्टोरल फंड में ताबड़तोड़ निवेश
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, जून 2024 में सेक्टोरल/थिमैटिक फंड में 22,351.69 करोड़ रुपये आए. मल्टीकैप फंड में 4,708.57 करोड़, फ्लेक्सी कैप फंड में 4,708.57 करोड़, लार्ज एंड मिडकैप फंड में 2,912.19 करोड़, मिडकैप फंड में 2,527.84 करोड़, स्माल कैप फंड में 2,263.47 करोड़ और वैल्यू फंड्स में 2,027.05 करोड़ का इनफ्लो देखने को मिला. ELSS से 445.37 करोड़ का आउटफ्लो देखने को मिला.
03:19 PM IST