मार्च में इक्विटी फंड्स में आया 22633 करोड़ का निवेश, Small Cap Funds से हुई निकासी
Equity Funds inflow: मार्च महीने में इक्विटी फंड्स में कुल 22633 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया. जनवरी महीने में इस कैटिगरी में 26,865 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया था.
AMFI यानी एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स की तरफ से मार्च महीने का डेटा जारी किया गया है. इक्विटी फंड्स में पिछले महीने में कुल 22,633 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया, जबकि डेट फंड्स से 1,98,298 करोड़ रुपए की निकासी की गई. हायब्रिड फंड्स में कुल 5,583 करोड़ रुपए का निवेश किया गया. बता दें कि फरवरी महीने में इक्विटी फंड्स में कुल 26,865 करोड़ और डेट फंड्स में कुल 63,808 करोड़ रुपए का निवेश आया था. हायब्रिड स्कीम में फरवरी महीने में 18,105 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया था.
Small Cap Funds से हुई निकासी
AMFI की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, मार्च महीने में इक्विटी फंड्स में कुल 22633 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया. सबसे ज्यादा Large & Mid Cap Fund में 3215 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया. इसके बाद लार्जकैप फंड्स में 2128 करोड़, मल्टीकैप फंड्स में 1827 करोड़, मिडकैप फंड्स में 1018 करोड़ रुपए और सेक्टोरल फंड्स में 7917 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया. फ्लेक्सी कैप फंड्स में 2738 करोड़ रुपए का निवेश किया गया. आश्चर्य की बात है कि स्मॉलकैप फंड्स से 94 करोड़ रुपए की निकासी की गई. फरवरी महीने में स्मॉलकैप फंड्स में 2922 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया था.
Sectoral Funds का जलवा जारी
मार्च के महीने में कुल 19 NFO लॉन्च किए गए. 2 डेट फड्स, 5 इक्विटी फंड्स, 3 हायब्रिड फंड्स, 5 इंडेक्स फंड्स, 3 ETF और 1 ओवरसीज फंड को लॉन्च किया गया. इक्विटी कैटिगरी में पांच के पांच सेक्टोरल फंड्स थे. इन पांचों सेक्टोरल फंड्स के NFO में कुल 3074 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया. सेक्टोरल फंड्स में पिछले महीने कुल 7,917 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया था. पिछले कई महीनों से इन फंड्स में जबरदस्त इन्फ्लो देखा जा रहा है.
SIP के जरिए भर-भर कर हो रहा निवेश
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
SIP के जरिए मार्च महीने में 19271 करोड़ रुपए का निवेश किया गया जो फरवरी के महीने में 19187 करोड़ रुपए था. यह लगातार दूसरा महीना था जब एसआईपी के जरिए 19 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश किया गया. FY24 में SIP के जरिए कुल 199219 करोड़ रुपए का निवेश किया गया.
03:44 PM IST