5 Smallcap Mutual Funds: धमाकेदार रिटर्न देने वाले ये 5 स्मॉलकैप फंड्स, मिले 42% तक रिटर्न
5 Smallcap Mutual Funds: खासकर इक्विटी कैटेगरी में स्मॉलकैप फंड्स की मांग जबरदस्त रहा. क्योंकि निवेशकों को इन फंड्स ने तगड़ा रिटर्न दिया है.
5 Smallcap Mutual Funds: म्यूचुअल फंड में निवेश पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है. खासकर इक्विटी कैटेगरी में स्मॉलकैप फंड्स की मांग जबरदस्त रहा. क्योंकि निवेशकों को इन फंड्स ने तगड़ा रिटर्न दिया है. आज हम निवेशकों को तगड़ा रिटर्न देने वाले 5 फंड्स जिन्होंने 3 साल में 42 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
Quant Small Cap Fund
बीते 3 सालों में फंड्स का SIP रिटर्न करीब 40.04% रहा है. इसमें 10000 रुपए की मंथली निवेश 3 सालों बढ़कर 6,55,246 रुपए हो गया है. इस फंड्स में कम से कम 1000 रुपए निवेश के साथ शुरूआत कर सकते हैं. एकमुश्त निवेश भी 5000 रुपए कर सकते हैं.
Bandhan Small Cap Fund
बीते 3 सालों में फंड्स का SIP रिटर्न करीब 32.04% रहा है. इसमें 10000 रुपए की मंथली निवेश 3 सालों बढ़कर 6,10,991 रुपए हो गया है. इस फंड्स में कम से कम 100 रुपए निवेश के साथ शुरूआत कर सकते हैं. एकमुश्त निवेश भी 5000 रुपए कर सकते हैं.
Nippon India Small Cap Fund
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बीते 3 सालों में फंड्स का SIP रिटर्न करीब 36.38% रहा है. इसमें 10000 रुपए की मंथली निवेश 3 सालों बढ़कर 6,08,855 रुपए हो गया है. इस फंड्स में कम से कम 100 रुपए निवेश के साथ शुरूआत कर सकते हैं. एकमुश्त निवेश भी 5000 रुपए कर सकते हैं.
Franklin India Smaller Companies Fund
बीते 3 सालों में फंड्स का SIP रिटर्न करीब 33.83% रहा है. इसमें 10000 रुपए की मंथली निवेश 3 सालों बढ़कर 6,03,435 रुपए हो गया है. इस फंड्स में कम से कम 5000 रुपए निवेश के साथ शुरूआत कर सकते हैं. एकमुश्त निवेश भी 500 रुपए कर सकते हैं.
ITI Small Cap Fund
बीते 3 सालों में फंड्स का SIP रिटर्न करीब 26.67% रहा है. इसमें 10000 रुपए की मंथली निवेश 3 सालों बढ़कर 5,97,697 रुपए हो गया है. इस फंड्स में कम से कम 5000 रुपए निवेश के साथ शुरूआत कर सकते हैं. एकमुश्त निवेश भी 500 रुपए कर सकते हैं.
08:06 AM IST