SIP के जरिए FY24 में करीब 2 लाख करोड़ रुपए का कुल निवेश किया गया. लगातार दूसरे महीने यह आंकड़ा 19 हजार करोड़ के पार रहा. करीब 30 महीने बाद Small Cap Funds से निकासी की गई.
1/4
SIP in March 2024
AMFI डेटा के मुताबिक, मार्च महीने में SIP के जरिए 19271 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड निवेश किया गया. जनवरी महीने में यह आंकड़ा 19187 करोड़ रुपए था. लगातार दूसरे महीने एसआईपी के जरिए 19 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश किया गया.
2/4
SIP in FY24
FY24 में SIP के जरिए कुल 199219 करोड़ रुपए का निवेश किया गया. FY23 में यह आंकड़ा 155972 करोड़ रुपए और FY23 में 124566 करोड़ रुपए था. FY21 में यह 96080 करोड़ रुपए था.
मार्च महीने में Smallcap Funds से कुल 94 करोड़ रुपए की निकासी की गई है. 30 महीने बाद स्मॉकैप फंड्स से निकासी हुई है. इससे पहले सितंबर 2021 में स्मॉलकैप फंड्स से 249 करोड़ रुपए की निकासी की गई थी.
4/4
Equity Funds inflow in FY24
FY24 में इक्विटी फंड्स में कुल 18490 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया. Q1 में 18,358 करोड़ रुपए, Q2 में 41,962 करोड़ रुपए, Q3 में 52,490 करोड़ रुपए और Q4 में 71278 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया.
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.