मिडकैप फंड्स करेगा पैसों की बारिश! ब्रोकरेज ने चुने Top-3 Midcap Funds; 10K की SIP ने बनाए करीब 13 लाख
Top 3 Midcap Funds for SIP investors: मिडकैप इंडेक्स इस समय न्यू हाई पर है. एक साल में इसमें जबरदस्त तेजी की उम्मीद है. इसका फायदा मिडकैप म्यूचुअल फंड्स को भी होगा. जानिए SIP के लिए टॉप-3 मिडकैप फंड्स कौन से हैं.
Top 3 Midcap Funds for SIP Investors: पिछले हफ्ते NIFTY MIDCAP 100 इंडेक्स ने 34 हजार के पार 52 वीक का नया हाई बनाया. निफ्टी लाइफ टाइम हाई की तरफ बढ़ रहा है. विदेशी निवेशकों की भरोसा कायम है. FII ने मई में 25 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा भारतीय बाजार में डाले. बाजार के जानकारों का कहना है कि मिडकैप इंडेक्स में अगले 12 महीनों में 25 फीसदी की बंपर तेजी आ सकती है. जाहिर है इसका फायदा मिडकैप म्यूचुअल फंड निवेशकों को भी होगा. फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स की सलाह होती है कि मिडकैप फंड्स में अग्रेसिव निवेशकों को भी कम से कम 5 सालों के लिए निवेश करना चाहिए.
Top 3 Midcap Funds for SIP Investors
ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने मिडकैप म्यूचुअल फंड कैटिगरी में Top Performing Funds को चुना है. ब्रोकरेज ने निवेशकों के लिए Kotak Emerging Equity Fund, Nippon India Growth Fund और HDFC Mid-Cap Opportunities Fund को चुना है. इन फंड्स में मिनिमम 1000, 100 और 300 रुपए की SIP की जा सकती है. आइए जानते हैं कि अगर हर महीने 10 हजार रुपए की SIP इन फंड्स में 5 सालों के लिए की जाती है तो कितना बड़ा फंड तैयार होगा.
Kotak Emerging Equity Fund
Kotak Emerging Equity Fund ने पांच सालों में एसआईपी निवेशकों को सालाना आधार पर औसतन 20.61 फीसदी का रिटर्न दिया है. एकमुश्त निवेशकों को सालाना आधार पर औसतन 15.34 फीसदी का रिटर्न दिया है. 10 हजार की SIP से पांच साल में इस फंड ने 10 लाख रुपए से ज्यादा का फंड तैयार किया. निवेश की कुल राशि 6 लाख रुपए होती है. अगर यह रकम पांच साल पहले एकमुश्त जमा किया गया होता तो आज उसकी वैल्यु 12.27 लाख रुपए होती. NAV 80.44 रुपए का है.
Nippon India Growth Fund
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Nippon India Growth Fund ने SIP निवेशकों को 5 सालों में सालाना आधार पर औसतन 21.57 फीसदी का रिटर्न दिया. एकमुश्त निवेशकों को इसने सालाना आधार पर 16.29 फीसदी का रिटर्न दिया है. 10 हजार रुपए की SIP से इस फंड ने पांच साल में 10.25 लाख रुपए का फंड तैयार किया. निवेश का कुल अमाउंट 6 लाख रुपए होता है. अगर यह रकम पांच साल पहले एकमुश्त जमा किया गया होता तो उसकी वैल्यु आज 12.77 लाख रुपए होती. इसका NAV 2335.57 रुपए का है.
HDFC Mid-Cap Opportunities Fund
HDFC Mid-Cap Opportunities Fund ने एसआईपी निवेशकों को पांच साल में सालाना आधार पर औसतन 21.61 फीसदी का रिटर्न दिया है. एकमुश्त निवेशकों को इसने सालाना आधार पर 14.44 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस फंड ने 10 हजार रुपए की SIP को पांच साल में 10.26 लाख रुपए का फंड बनाया. निवेश की कुल राशि 6 लाख रुपए होती है. अगर यह राशि एकमुश्त जमा कर दी गई होती तो आज उसकी वैल्यु 11.78 लाख रुपए होती. इस फंड का NAV 111.18 रुपए का है.
(Note- 2 जून तक के प्रदर्शन पर आधारित. सोर्स-एम्फी)
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें पिछले प्रदर्शन को भविष्य में मिलने वाले रिटर्न का पैमाना नहीं माना जा सकता है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:27 PM IST