तगड़े रिटर्न देने वाले 5 Midcap Funds, निवेशकों को मिला 42% तक का रिटर्न
5 Midcap Funds: निवेशकों में इन सेक्टर को लेकर अच्छा क्रेज है. चुंकि, डायरेक्ट इनवेस्टमेंट के बजाय SIP के जरिए निवेश कम जोखिम वाला है, तो इनवेस्टर्स इक्विटी कैटेगरी में मिडकैप फंड्स की ओर आकर्षित हो रहे.
5 Midcap Funds: शेयर बाजार में मिड और स्मॉलकैप सेक्टर ने तगड़े रिटर्न दिए. यही वजह है कि निवेशकों में इन सेक्टर को लेकर अच्छा क्रेज है. चुंकि, डायरेक्ट इनवेस्टमेंट के बजाय SIP के जरिए निवेश कम जोखिम वाला है, तो इनवेस्टर्स इक्विटी कैटेगरी में मिडकैप फंड्स की ओर आकर्षित हो रहे. इन कैटेगरी के फंड्स ने निवेशकों निराश भी नहीं किया. 3 साल की अवधि में मिडकैप फंड्स के रिटर्न पर नजर डालें तो 42 फीसदी तक की कमाई हुई है.
Quant Mid Cap Fund
क्वांट मिडकैप फंड का बीते 3 सालों में SIP रिटर्न करीब 38.58% रहा. इसमें हर महीने 10000 रुपए का निवेश 3 सालों बढ़कर 6,47,266 रुपए हो गया है. इस फंड्स में SIP 1000 रुपए के न्यूनतम निवेश के साथ शुरूआत कर सकते हैं. एकमुश्त निवेश भी 5000 रुपए कर सकते हैं.
Motilal Oswal Midcap Fund
बीते 3 सालों में इस फंड्स का SIP रिटर्न करीब 37.41% रहा है. इसमें 10000 रुपए की मंथली निवेश 3 सालों बढ़कर 6,21,993 रुपए हो गया है. इस फंड्स में कम से कम 500 रुपए निवेश के साथ शुरूआत कर सकते हैं. एकमुश्त निवेश भी 500 रुपए कर सकते हैं.
ITI Mid Cap Fund
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
बीते 3 सालों में फंड्स का SIP रिटर्न करीब 26.66% रहा है. इसमें 10000 रुपए की मंथली निवेश 3 सालों बढ़कर 5,95,593 रुपए हो गया है. इस फंड्स में कम से कम 500 रुपए निवेश के साथ शुरूआत कर सकते हैं. एकमुश्त निवेश भी 5000 रुपए कर सकते हैं.
Mahindra Manulife Mid Cap Fund
बीते 3 सालों में फंड्स का SIP रिटर्न करीब 30.69% रहा है. इसमें 10000 रुपए की मंथली निवेश 3 सालों बढ़कर 5,95,789 रुपए हो गया है. इस फंड्स में कम से कम 500 रुपए निवेश के साथ शुरूआत कर सकते हैं. एकमुश्त निवेश भी 1000 रुपए कर सकते हैं.
HDFC Mid-Cap Opportunities Fund
बीते 3 सालों में फंड्स का SIP रिटर्न करीब 30.26% रहा है. इसमें 10000 रुपए की मंथली निवेश 3 सालों बढ़कर 5,85,236 रुपए हो गया है. इस फंड्स में कम से कम 100 रुपए निवेश के साथ शुरूआत कर सकते हैं. एकमुश्त निवेश भी 100 रुपए कर सकते हैं.
09:47 AM IST