1 साल में 50% तक रिटर्न देने वाले सुपरहिट Top-3 Midcap Funds, जानें पूरी डीटेल
Top-3 Midcap Funds: साल 2023 में टॉप परफॉर्मिंग मिडकैप फंड्स ने एक साल में 50 फीसदी तक जोरदार रिटर्न दिया है. आइए इन तीनों म्यूचुअल फंड्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Top-3 Midcap Funds: मिडकैप फंड्स के प्रति निवेशकों का भरोसा और आकर्षण बना हुआ है. AMFI की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर महीने में इक्विटी फंड्स में कुल 16997.09 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया. इसमें 1393.05 करोड़ रुपए मिडकैप फंड्स में आए. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही की बात करें तो इक्विटी फंड्स में कुल 52490.69 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया जिसमें मिडकैप फंड्स में 6467.70 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया.
Top-3 Midcap Mutual Funds
साल 2023 में निफ्टी मिडकैप फंड्स इंडेक्स में 45 फीसदी का बंपर उछाल दर्ज किया गया. फाइनेंशियल एक्सपर्ट का कहना है कि अगर आप मिडकैप म्यूचुअल फंड्स (Midcap Mutual Funds) में निवेश करते हैं तो कम से कम 3-5 साल के निवेश का नजरिया रखना चाहिए. इस आर्टिकल में साल 2023 में मिडकैप के टॉप-3 फंड्स के बारे में जानेंगे, जिसने पूरे साल में 50 फीसदी तक रिटर्न दिया है.
Mahindra Manulife Mid Cap Fund
महिंद्रा मनुलाइफ मिडकैप फंड का NAV 1 जनवरी 2024 के आधार पर डायरेक्ट प्लान के लिए 28.81 रुपए है. एक साल का रिटर्न डायरेक्ट प्लान के लिए 50.17% है. फंड का साइज 1920 करोड़ रुपए है. जनवरी 2018 में इस फंड की शुरुआत की गई थी. अपने इंसेप्शन से इसने अब तक करीब 160 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Nippon India Growth Fund
TRENDING NOW
निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड का NAV 1 जनवरी 2024 के आधाक पर 3490 रुपए का है. फंड का साइज 23600 करोड़ रुपए है. एक साल में इसने डायरेक्ट प्लान के लिए 50.09% का रिटर्न दिया है. अक्टूबर 1995 में इस फंड की शुरुआत की गई थी. एकमुश्त निवेशकों को इंसेप्शन से अब तक 31815 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
JM Midcap Fund
जेएम मिडकैप फंड का NAV 1 जनवरी 2024 के आधार पर 15 रुपए का है. फंड का साइज 695 करोड़ रुपए है. एक साल का रिटर्न डायरेक्ट प्लान के लिए 47.85% है. नवंबर 2022 में इस फंड की शुरुआत की गई थी. इंसेप्शन से अब तक 50 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यह किसी फंड में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:13 PM IST