अनिल सिंघवी ने आपके लिए चुने Top-3 Midcap Funds, 3 साल में दिया 60% से ज्यादा रिटर्न; जानें पूरी डीटेल
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने SIP Investors के लिए 3 दमदार मिडकैप फंड्स का चयन किया है. केवल 3 साल में इन फंड्स ने 60 फीसदी तक बंपर रिटर्न दिया है.
Top 3 Midcap Funds for SIP Investors.
Top 3 Midcap Funds for SIP Investors.
Top-3 Midcap Funds: मिडकैप फंड्स का दमदार प्रदर्शन जारी है. हर महीने हजारों करोड़ रुपए मिडकैप म्यूचुअल फंड्स में निवेश किए जा रहे हैं. AMFI डेटा के मुताबिक, नवंबर महीने में इन फंड्स में 2666 करोड़ रुपए और अक्टूबर महीने में 2409 करोड़ रुपए का निवेश आया था. कैलेंडर ईयर 2023 की बात करें तो Q1 में 5574 करोड़ रुपए, Q2 में 4735 करोड़ रुपए, Q3 में 6236 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया था. अगर आप भी अपने लिए अच्छे फंड्स की तलाश में हैं तो मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने 3 बेहतरीन Midcap Funds को निवेशकों के लिए चुना है.
Midcap Funds में कम से 3-5 साल के लिए करें निवेश
अनिल सिंघवी ने कहा कि अगर आप Midcap Mutual Funds में निवेश करते हैं तो कम से कम 3-5 साल के निवेश का नजरिया रखें. निवेश की अवधि जितनी लंबी होगी, आपका रिटर्न उतना बेहतर और सेफ्टी ज्यादा होगा. अगर नजरिया कम अवधि का है तो लार्जकैप फंड्स में निवेश करें. बता दें कि CY23 में मिडकैप इंडेक्स में 45 फीसदी से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया. पूरे साल में बेस्ट परफॉर्मिंग फंड ने 32 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया.
Top-3 Midcap Funds Recommendations by Anil Singhvi
1>>HDFC Mid Cap Opportunities Fund
2>>Nippon India Growth Fund
3>>Tata Mid Cap Growth Fund
HDFC Mid Cap Opportunities Fund
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
5 जनवरी के आधार पर एचडीएफसी मिडकैप अपॉर्च्युनिटी फंड का NAV 150 रुपए है. फंड साइज 52138 करोड़ रुपए है. SIP निवेशकों को तीन साल में इसने नेट आधार पर करीब 60 फीसदी और पांच साल में 112 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर कोई निवेशक 10000 रुपए की SIP तीन साल पहले शुरू की होती तो आज उस फंड की वैल्यु 5.72 लाख रुपए होती. निवेश की कुल राशि 3.6 लाख रुपए होती.
✨Large Cap, Midcap, Small cap में कौनसे फंड्स पसंद हैं?
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 5, 2024
अनिल सिंघवी के फेवरेट लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप फंड्स...
कहां और कितने समय के लिए लगाएं पैसा?
किस फंड में कितना मिला रिटर्न?@AnilSinghvi_ के साथ देखिए खास पेशकश- 'नए साल के नए फंड्स'#mutualfunds… pic.twitter.com/uIbZ32T9Mk
Nippon India Growth Fund
5 जनवरी के आधार पर निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड का NAV 3278 रुपए है. फंड साइज 21380 करोड़ रुपए है. SIP निवेशकों को तीन साल में इसने नेट आधार पर करीब 61 फीसदी और पांच साल में 117 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर कोई निवेशक 10000 रुपए की SIP तीन साल पहले शुरू की होती तो आज उस फंड की वैल्यु 5.78 लाख रुपए होती. निवेश की कुल राशि 3.6 लाख रुपए होती.
Tata Midcap Growth Fund
5 जनवरी के आधार पर टाटा मिडकैप ग्रोथ फंड का NAV 357 रुपए है. फंड साइज 2852 करोड़ रुपए है. SIP निवेशकों को तीन साल में इसने नेट आधार पर करीब 49 फीसदी और पांच साल में 95 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर कोई निवेशक 10000 रुपए की SIP तीन साल पहले शुरू की होती तो आज उस फंड की वैल्यु 5.35 लाख रुपए होती. निवेश की कुल राशि 3.6 लाख रुपए होती.
10:42 AM IST