कमाई का मौका! खुल गए 2 नए इक्विटी फंड्स, ₹100 से शुरू कर सकते हैं निवेश; जानिए डीटेल
Mutual Fund NFO: व्हाइटओक कैपिटल AMC के सीईओ आशीष पी सोमैया का कहना है, दोनों थिमैटिक फंड्स के जरिए निवेशकों को भारतीय शेयर बाजारों के मुख्य ग्रोथ थीम वाले सेक्टर्स में निवेश का मौका मिलेगा.
Mutual Fund NFO
Mutual Fund NFO
Mutual Fund NFO: एसेट मैनेजमेंट कंपनी व्हाइटओक कैपिटल म्यूचुअल फंड ने (WhiteOak Capital Mutual Fund) इक्विटी कैटेगरी में दो नए थिमैटिक फंड लॉन्च किए हैं. ये फंड व्हाइटओक कैपिटल बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड और व्हाइटओक कैपिटल फार्मा एंड हेल्थकेयर फंड हैं. इन दोनों NFOs का सब्सक्रिप्शन 16 जनवरी 2024 को खुल गया है. 30 जनवरी 2024 को सब्सक्रिप्शन बंद हो जाएगा. ये दोनों ओपन एंडेड फंड है. इनसे निवेशक जब चाहें बाहर निकल सकते हैं या रिडम्पशन करा सकते हैं.
व्हाइटओक कैपिटल AMC के सीईओ आशीष पी सोमैया का कहना है, दोनों थिमैटिक फंड्स के जरिए निवेशकों को भारतीय शेयर बाजारों के मुख्य ग्रोथ थीम वाले सेक्टर्स में निवेश का मौका मिलेगा. आने वाले सालों में इन सेक्टर्स में अच्छी ग्रोथ आ सकती है.
WhiteOak Capital Banking & Financial Services Fund
म्यूचुअल फंड हाउस का कहना है कि व्हाइटओक कैपिटल बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड में निवेशक मिनिमम 500 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं. इस फंड का निवेश बैंकों, NBFCs, अन्य फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में शामिल कंपनियों में निवेश करेगा. फंड का बेंचमार्क इंडेक्स NIFTY Financial Services TRI है. इसमें 1 महीने के भीतर रिडम्शन पर 1 फीसदी एग्जिट लोड है.
WhiteOak Capital Pharma and Healthcare Fund
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
म्यूचुअल फंड हाउस का कहना है कि व्हाइटओक कैपिटल फार्मा एंड हेल्थकेयर फंड में निवेशक मिनिमम 500 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं. इस फंड का निवेश फार्मा एंड हेल्थकेयर कंपनियों में होगा. फंड का बेंचमार्क इंडेक्स S&P BSE Healthcare TRI है. इसमें 1 महीने के भीतर रिडम्शन पर 1 फीसदी एग्जिट लोड है.
कौन कर सकता है निवेश
एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मुताबिक, ये दोनों फंड उन निवेशकों के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो लॉन्ग टर्म में कैपिटल एप्रीसिएशन चाहते हैं. इन दोनों ही स्कीम में निवेशकों को थीम वाले सेक्टर्स की इक्विटी और इक्विटी रिलेटेड इन्स्ट्रूमेंट्स में निवेश का मौका मिलेगा. निवेशकों को प्रोडक्ट में किसी भी तरह का संदेह होने पर अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से परामर्श करना चाहिए.
(डिस्क्लमेर: यहां NFO की डीटेल दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं हैं. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:19 PM IST