Mutual Fund: खुल गया नया फंड, ₹5000 से शुरू कर सकते हैं निवेश; लॉन्ग टर्म में बनेगी दौलत
Mutual Fund NFO: PGIM India Large and Midcap Fund 24 जनवरी 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है और 7 फरवरी 2024 को बंद होगा. लार्ज कैप और मिड कैप दोनों तरह के शेयरों में निवेश करने वाली एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है.
Mutual Fund NFO
Mutual Fund NFO
Mutual Fund NFO: एसेट मैनेजमेंट कंपनी PGIM इंडिया म्यूचुअल फंड (PGIM India Mutual Fund) ने इक्विटी कैटेगरी में एक नया लार्ज एंड मिड कैप फंड लॉन्च किया है. पीजीआईएम इंडिया लार्ज एंड मिड कैप फंड (PGIM India Large and Midcap Fund) 24 जनवरी 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है और 7 फरवरी 2024 को बंद होगा. लार्ज कैप और मिड कैप दोनों तरह के शेयरों में निवेश करने वाली एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है.
₹5000 से शुरू कर सकते हैं निवेश
एसेट मैनेजमेंट कंपनी का कहना है कि PGIM India Large and Midcap Fund में मिनिमम 5,000 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है. इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितना भी निवेश किया जा सकता है. SIP के लिए कम से कम 5 इंस्टॉलमेंट जरूरी होगा, वहीं हर किस्त के लिए कम से कम 1,000 रुपये का निवेश जरूरी है, जिसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कितनी भी राशि से SIP की जा सकती है. पीजीआईएम इंडिया लार्ज एंड मिड कैप फंड को निफ्टी लार्जमिडकैप 250 इंडेक्स टीआरआई (कुल रिटर्न इंडेक्स) के खिलाफ बेंचमार्क किया जाएगा.
एकमुश्त/स्विच-इन/सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए यूनिट्स की हर खरीद के लिए और सिस्टमैटिक ट्रांसफर प्लान (STP), एग्जिट लोड है. यूनिट्स के आवंटन की तारीख से 90 दिनों के भीतर एग्जिट लोड 0.50% और यूनिट्स के आवंटन की तारीख से 90 दिनों के बाद एग्जिट लोड शून्य है. यह फंड आवंटन की तारीख से 5 बिजनेस डे के भीतर रेगुलर सेल्स और पुनर्खरीद के लिए फिर से खुलेगा. फंड के इक्विटी हिस्से का प्रबंधन विनय पहाड़िया, आनंद पद्मनाभन अंजनेय और उत्सव मेहता द्वारा किया जाएगा, जबकि डेट हिस्से का प्रबंधन पुनीत पाल द्वारा किया जाएगा. ओजस्वी खीचा इस योजना के लिए विदेशी (ओवरसीज) निवेश का प्रबंधन करेंगी.
कौन कर सकता है निवेश
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पीजीआईएम इंडिया म्यूचुअल फंड के सीआईओ विनय पहाड़िया ने कहा कि “हाई ग्रोथ और अच्छी क्वालिटी वाली लार्ज और मिड कैप कंपनियों में निवेश करने के मौके लगातार बने हुए हैं, जो भारत की ग्रोथ स्टोरी का लाभ उठा सकती हैं. ऐसी कंपनियां निवेशकों को भी लंबे समय तक कैपिटल-एफिशिएंट रीके से तेज गति से कंपाउंडिंग का लाभ दे सकती हैं.” यह स्कीम लॉन्ग टर्म कैपिटल ग्रोथ में मददगार हो सकती है. पीजीआईएम इंडिया लार्ज और मिड कैप फंड लार्ज कैप और मिड कैप शेयर दोनों कैटेगरी में कम से कम 35 फीसदी निवेश करेंगे.
(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है. निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:04 PM IST