कमाई का बंपर मौका! नई स्कीम में ₹5000 से कर सकते हैं निवेश की शुरुआत, जानिए सभी जरूरी बातें
Mutual Fund NFO: Edelweiss AMC ने एडलवाइज क्रिसिल आईबीएक्स 50:50 गिल्ट प्लस एसडीएल शॉर्ट ड्यूरेशन इंडेक्स फंड लॉन्च किया. NFO 27 जनवरी 2023 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और यह 10 फरवरी तक खुला रहेगा.
NFO 27 जनवरी 2023 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और यह 10 फरवरी तक खुला रहेगा. (File Photo)
NFO 27 जनवरी 2023 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और यह 10 फरवरी तक खुला रहेगा. (File Photo)
Mutual Fund NFO: म्यूचुअल फंड कंपनी एडलवाइज एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (Edelweiss Asset Management Ltd) ने नया फंड 'एडलवाइज क्रिसिल आईबीएक्स 50:50 गिल्ट प्लस एसडीएल शॉर्ट ड्यूरेशन इंडेक्स फंड (Edelweiss CRISIL IBX 50:50 Gilt Plus SDL Short Duration Index Fund) लॉन्च किया है. एनएफओ (NFO) 27 जनवरी 2023 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और यह 10 फरवरी 2023 तक खुला रहेगा. यह ओपन एंडेड फंड है. यानी निवेशक जब चाहें पैसा निकाल सकते हैं. आपके शॉर्ट-टर्म निवेश के लिए एक आसान उपाय है.
₹5,000 से निवेश की शुरुआत
एडलवाइज म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में मिनिमम 5,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है. यह CRISIL IBX 50:50 गिल्ट प्लस SDL शॉर्ट ड्यूरेशन इंडेक्स के घटकों में निवेश करने वाला एक ओपन-एंडेड डेट इंडेक्स फंड है.
ये भी पढ़ें- कमजोर बाजार में कमाई का मौका, 12 महीने के नजरिए से इन 5 स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह, मिल सकता है 40% तक रिटर्न
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
क्या है नया फंड?
क्रिसिल IBX 50:50 गिल्ट प्लस एसडीएल शॉर्ट ड्यूरेशन इंडेक्स के प्रदर्शन पर नजर रखने वाला पैसिव शॉर्ट-ड्यूरेशन इंडेक्स फंड है. यह स्कीम मुख्य रूप से 1-5 वर्ष की अवधि के साथ भारत सरकार के बॉन्ड (IGB) और स्टेट डेवलपमेंट लोन्स (SDL) में निवेश करेगी.
कम लागत वाला विकल्प
NFO पर एडलवाइज एएमसी की मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एक्सक्यूटिव ऑफिसर राधिका गुप्ता ने कहा, एडलवाइज क्रिसिल आईबीएक्स 50:50 गिल्ट प्लस एसडीएल शॉर्ट-ड्यूरेशन इंडेक्स फंड इंडस्ट्री में गेम-चेंजर बनने के लिए तैयार है. हाई कॉस्ट और बायेस्ड ड्यूरेशन कॉल के कारण कई एक्टिव डेट फंड अपने बेंचमार्क से कम प्रदर्शन कर रहे हैं. यह फंड एसेट एलोकेशन, क्रेडिट क्वालिटी और अवधि पर बेहतर पूर्वानुमान प्रदान करता है और शॉर्ट-टर्म निवेश के लिए अन्य एक्टिव फंडों की तुलना में कम लागत वाला विकल्प है.
ये भी पढ़ें- म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए खुशखबरी! यूनिट बेचने के 2 दिन बाद खाते में आएगा पैसा, 1 फरवरी से लागू होगा नियम
किन निवेशकों के लिए बेहतर है स्कीम
पैसिव फंड अपेक्षाकृत कम लागत वाले होते हैं और क्योंकि कोई एक्टिव फंड मैनेजर नहीं होता है. कम लागत रिटर्न को बढ़ाती है, जिससे ये इंडेक्स फंड निवेशकों के लिए आकर्षक बन जाते हैं. इंडेक्स फंड उन निवेशकों के लिए बेहतर है जो अपने एसेट अलोकेशन स्ट्रैटेजी के हिस्से के रूप में फिक्स्ड इनकम की तलाश कर रहे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:13 AM IST